Aapka Rajasthan

Jaipur भगवान महावीर की 38वीं पदयात्रा जयकारों के साथ रवाना

 
Jaipur भगवान महावीर की 38वीं पदयात्रा जयकारों के साथ रवाना

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर दिगबर जैन पदयात्रा संघ के तत्वावधान में करोली स्थित महावीरजी के लिए 135 किलोमीटर की 38वीं पदयात्रा शुक्रवार को भगवान महावीर के जयकारों के साथ आगरा रोड, खानिया स्थित संघीजी की नसिया से रवाना हुई। यह यात्रा संघ के संरक्षक सुभाष चन्द जैन के नेतृत्व में भगवान महावीर के संदेश जीओ और जीने दो, अहिंसा, शाकाहार सहित जैन धर्म, संस्कृति के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य को लेकर निकाली जा रही है।

जीवों की मंगल कामना के लिए प्रार्थना

संघ के प्रचार प्रभारी विनोद जैन ने बताया कि पदयात्रा रवानगी से पूर्व संघीजी की नसिया में जिनेन्द्र भगवान के सामूहिक दर्शन, आरती और संसार के सभी जीवों की मंगल कामना के लिए प्रार्थना की गई। इसके बाद पदयात्रा को जैन ध्वज दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर उमराव मल संघी, महेश काला, रमेश तिजारिया, राज कुमार कोठयारी और दीनदयाल पाटनी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। संयोजक भाग चन्द गोधा ने बताया कि पदयात्रा शनिवार को मोहनपुरा के दिगबर जैन मंदिर पहुंचेगी, जहां पूजा अर्चना के विशेष आयोजन होगें। इसके बाद धार्मिक प्रश्न मंच का आयोजन होगा। हास्य कवि समेलन का आयोजन भी किया जाएगा।

पूजा, कलशाभिषेक का होगा आयोजन

पदयात्रा रविवार को दौसा के आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर पहुंचेगी। जहां पूजा, कलशाभिषेक के बाद जैन धार्मिक हाऊजी होगी। 30 को सिकन्दरा के चन्द्र प्रभू दिगबर जैन मंदिर में पूजा, कलशाभिषेक किया जाएगा। एक अक्टूबर को यात्रा गुढाचन्द्र के दिगबर जैन मंदिर पहुंचेगी। 2 को महावीरजी पहुंचेगी। मोना जैन ने बताया कि पदयात्रा समापन पर पदयात्रियों के जयपुर लौटने के लिए संघ की ओर से बसों की नि:शुल्क व्यवस्था की जाएगी।