Aapka Rajasthan

Jaipur राजधानी में परकोटा गणेश की 31000 मोदकों की सजाई झांकी

 
जयपुर में मोदकों के साथ चांदी के सिंघासन पर विराजे भगवान गणेश, राजधानी में आज से 9 दिवसीय गणेश जन्मोत्सव का श्रीगणेश, मोदकों का वितरण होगा

जयपुर न्यूज़ डेस्क, चांदपोल स्थित परकोटा गणेश मंदिर में त्रिदिवसीय गणेश महोत्सव महंत राहुल शर्मा के सानिध्य में केसर जल से महास्नान कराया गया। सिंदूर का चोला चढ़ा विशेष दूर्वा की झांकी सजाई गई। युवाचार्य प.अमित शर्मा ने बताया त्रिदिवसीय गणपति महोत्सव का शुभारंभ 31000 लड्डू की झांकी से हुआ। शाम को 11000 दीपों से महाआरती की गई।

गणेश जी महाराज के मेहंदी उत्सव मनाया गया। महंत परिवार की ओर से भगवान गणपति को मेहंदी अर्पित की गई। गणेश जी महाराज को टॉफी, खिलौने, डंके, मिठाइयों की झांकी सजाई गई। महिला मंडल ने बधाई गान किया। मंगलवार को चतुर्थी पर गणेश जी को 101 किलो पंचामृत से स्नान कराया जाएगा।