Aapka Rajasthan

Jaipur आरटीओ में रजिस्टर्ड 30 और शहर में संचालित हो रहे 300 ड्राइविंग स्कूल

 
Jaipur आरटीओ में रजिस्टर्ड 30 और शहर में संचालित हो रहे 300 ड्राइविंग स्कूल
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर अगर आप इंटरनेट से नंबर तलाशकर ड्राइविंग स्कूल ढूंढ़ रहे हैं तो सावधान हो जाएं। आप धोखा खा सकते हैं। शहर में अवैध रूप से सैकड़ों ड्राइविंग स्कूल संचालित किए जा रहे हैं। इन स्कूलों का प्रचार ऑनलाइन भी खूब किया जा रहा है। ऐसे में लोग झांसे में आकर फंस रहे हैं। इन अवैध ड्राइविंग स्कूल की ओर से लोगों से न केवल मनमानी फीस वसूली जा रही है बल्कि पूरा कोर्स भी नहीं कराया जा रहा। पिछले कई दिनों से शहर में ऐसे मामले बढ़ने पर आरटीओ में शिकायत पहुंचने लगी है। अब आरटीओ की ओर से इन अवैध स्कूलों पर सख्ती शुरू कर दी गई है। आरटीओ में करीब 30 से अधिक ड्राइविंग स्कूल ही रजिस्टर्ड हैं, जबकि 300 से अधिक अवैध तरीके से संचालित किए जा रहे हैं।

शिकायत पर शुरू हुई कार्रवाई

फर्जी ड्राइविंग स्कूल संचालित होने की शिकायत मिलने के बाद आरटीओ ने शहर में कार्रवाई शुरू की है। वहीं, निजी वाहनों में ड्राइविंग सिखाने वाले वाहनों को सीज किया जा रहा है। पिछले दिनों दो वाहनों पर कार्रवाई की गई। इन वाहनों में डबल स्टीयरिंग सिस्टम लगा था और दोनों वाहन निजी थे।

निजी नंबर वाहनों से भी सिखा रहे

शहर में निजी वाहनों से भी ड्राइविंग सिखाई जा रही है। नियमानुसार ड्राइविंग स्कूल में काम लिए जाने वाले वाहनों की सूचना आरटीओ में देनी होती है। वाहन का कमर्शियल पंजीयन कराना जरूरी होता है लेकिन टैक्स बचाने के लिए निजी वाहनों से ही ड्राइविंग सिखाई जा रही है। ड्राइविंग स्कूलों के संचालन में जो भी कमियां देखने को मिल रही हैं, उन पर कार्रवाई की जा रही है। अवैध ड्राइविंंग स्कूलों की शिकायत मिल रही है, इनके खिलाफ अभियान चलाया जाएगा।

न ऑफिस, न लाइसेंस

दरअसल, आरटीओ में एक ही रजिस्टर्ड स्कूल के नाम पर पांच-पांच ड्राइविंग स्कूल संचालित किए जा रहे हैं। आगरा रोड, दिल्ली रोड सहित अन्य जगहों पर ये धड़ल्ले से संचालित हो रहे हैं। खास बात है कि इनके पास न कोई ऑफिस है, न ही स्कूल चलाने का लाइसेंस। जयपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम बीसीएस चौधरी ने बताया कि कॉनकोर्स से दोनों प्लेटफार्म आपस में जुड़ जाएंगे। इसमें कियोस्क, कैफेटेरिया, फूड व गेम जोन बनाए जाना प्रस्तावित है।