Aapka Rajasthan

Jaipur फेज-टू शिफ्टिंग के उद्घाटन से पहले 25 हाईमास्ट लाइटें लगा दी जाएंगी

 
Jaipur फेज-टू शिफ्टिंग के उद्घाटन से पहले 25 हाईमास्ट लाइटें लगा दी जाएंगी
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर 15 साल से मुहाना मंडी का फेज-2 की दुकानें व्यापारियों के आने का इंतजार कर रही थी। आखिरकार इस को लेकर मंडी प्रशासन और व्यापारियों के बीच में सहमति बनी तो अब शि​फ्टिंग की तैयारी शुरू हो चुकी है। सोमवार को शिफ्ट होने वाले ब्लॉक की मंडी प्रशासन की ओर से प्लेटफॉर्म की धुलाई कराई जा रही है। इतना ही नहीं दीवारों पर काफी लंबे समय से जमा मिट्टी को हटाने के लिए भी पानी से साफ किया जा रहा है ता​कि जब भी व्यापारी यहां पर बैठे उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो।

इसके साथ ही इन ब्लॉक की तरफ 25 नई हाईमास्ट लाइट लगाई जा रही है ता​कि दिन व रात के समय व्यापारियों को परेशानी न हो। इस शि​िफ्टंग को लेकर भी व्यापारियों में विवाद हो चला है। क्योंकि एक पक्ष के व्यापारी अपना 14 फरवरी को उद्घाटन करना चाहते हैं, वहीं दूसरे पक्ष के व्यापारी 21 फरवरी को उद्घाटन करना चाहते हैं। मामले को लेकर मंडी प्रशासन का कहना है कि शिफ्ट कराने को लेकर हम व्यापारियों का सहयोग है। सफाई का काम भी शुरू कर दिया है। जैसे ही यहां पर ट्रेड शुरू होगा तो डोम लगाने का भी काम होगा। गौरतलब है कि मुहाना मंडी के फेज-टू का साल 2008 में आवंटन किया था, इसमें व्यापारियों की 691 दुकानें, महिला कृषकों की 167 दुकानें हैं। लगभग 76 दुकानों को खाद-बीज और दवा बेचने के लिए अलॉट किया था। इसके अलावा फ्रूट ब्लॉक में 41 दुकानें फेज- टू की हैं। 9 दुकानें आलू ब्लॉक में हैं। करीब 15 साल से फेज-टू को शुरू नहीं किया जा रहा था।