किशोर गृह से 20 बाल अपचारी फरार, खबर लगते ही पुलिस अधिकारी दौड़े
Feb 12, 2024, 12:46 IST
जयपुर न्यूज़ डेस्क, राजधानी जयपुर में एक बार फिर बाल सुधार गृह की सुरक्षा को धत्ता बताते हुए 20 बाल अपचारी फरार हो गए. यह अपचारी बाल सुधार गृह के स्टोर की खिड़की तोड़कर फरार हुए है. बाल अपचारियों के फरार होने की सूचना मिलते ही बाल सुधार गृह में हड़कंप मच गया है. पुलिस अधिकारियों ने घटना की जानकारी लेकर बाल अपचारियों की तलाश शुरू कर दी है. साथ ही अब बाकी बचे बालअपचारियों की गिनती की जा रही है.
#Jaipur: एक बार फिर बालसुधार गृह से फरार हुए बालअपचारी, बाल सुधार गृह के स्टोर की खिड़की तोड़ 20 बालअपचारी हुए फरार, पुलिस अधिकारी जुटे जांच में @jaipur_police @satyatv99_news
— First India News (@1stIndiaNews) February 12, 2024