Jaipur SMS और टीबी अस्पताल में रोज आ रहे 1500 मरीज, 30 हो रहे भर्ती
जयपुर न्यूज़ डेस्क, मौसम बदलते ही राजधानी हवा खराब होने लगी है। वायु प्रदूषण बढ़ने से अस्पतालों में अस्थमा और सीओपीडी (क्रानिक ऑबस्ट्रेक्टिव पल्मोनरी डिजीज) के केस 20 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं। न केवल एसएमएस बल्कि गणगौरी, जयपुरिया सहित निजी अस्पतालों में भी तेजी से केस बढ़े हैं।डॉक्टर्स की मानें तो अगले दो महीनों में यह संख्या और बढ़ेगी। इसका प्रमुख कारण प्रदूषण, मौसम में बदलाव और सावधानी नहीं रखना है। यानी कि पिछले दिनों में अस्थमा और सीओपीडी के पेशेंट की ओपीडी 600 तक थी वह अब बढ़कर एक हजार से अधिक हो गई है।
अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एसएमएस और टीबी हॉस्पिटल की ओपीडी ही 1500 तक पहुंच गई है। यदि अन्य सरकारी व निजी अस्पतालों में आने वाले केस का आकलन करें तो केस संख्या 3000 तक पहुंच गई है। वहीं आने वाले दिनों में प्रदूषण और सर्दी के बढ़ने के साथ ही बीमारी में और इजाफा होगा और अस्पतालों में केस बढ़ेंगे।
निजी अस्पतालों में भी 60 मरीज रोजाना भर्ती किए जा रहे
एसएमएस और टीबी हॉस्पिटल में ही अस्थमा और सीओपीडी के गंभीर केस भी सामने आने लगे हैं। अभी रोजाना करीब 30 पेशेंट भर्ती किए जा रहे हैं। वहीं साकेत, नारायणा, फोर्टिस, सीकेएस, आंच हॉस्पिटल सहित बच्चों के अस्पतालों में रोजाना 60 से अधिक केस भर्ती किए जा रहे हैं। लोगाें में हर दिन परेशानी बढ़ रही है और गंभीरता भी बढ़ रही हैडॉक्टर्स की मानें तो प्रदूषण तेजी से बढ़ेगा और मौसम भी सर्द होगा। ऐसे में हर दिन केस बढ़ेंगे। उनके मुताबिक आने वाले 15 दिनों में ही ओपीडी और आईपीडी लगभग दोगुनी हो जाएगी। ऐसे में मॉस्क, इनहेलर का उपयोग और डॉक्टर्स की सलाह के मुताबिक रहकर खुद का बचाव किया जा सकता है।