Aapka Rajasthan

Jaipur में 13 साल की बच्ची से दुष्कर्म, मामला दर्ज

 
Jaipur में 13 साल की बच्ची से दुष्कर्म, मामला दर्ज 

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर  के सांगानेर इलाके में सोमवार को 13 साल की बच्ची से साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है। दो बच्चों का पिता नाबालिग को फुसलाकर कुंभा मार्ग के एक होटल ले गया और रेप किया। नाबालिग की हालत बिगड़ने पर आरोपी उसे निजी हॉस्पिटल लेकर गया। एक्सीडेंट में घायल होने का बताकर उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया और भाग गया।सांगानेर थाना पुलिस ने बताया- जब नाबालिग से डॉक्टर ने पूछा तो रेप होने की बात सामने आई। इसके बाद सांगानेर थाना पुलिस को जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता से घटना की जानकारी लेकर आरोपी संजय खान (25) के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया। नाबालिग का मेडिकल करवाया गया। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

होटल में नाबालिग की एंट्री हुई कैसे- सांगानेर थााना पुलिस ने बताया कि जिस होटल में रेप हुआ हैं। उसका रिकॉर्ड ले लिया गया हैं। होटल में लगे हुए सीसीटीवी फुटेज को जब्त किया गया है। होटल के खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा। नियमों के अनुसार नाबालिग को होटल में कमरे नहीं दिया जा सकता। अगर होटल में नाबालिग की एंट्री हो रही थी तो उसका आईडी क्यों नहीं लिया गया।