Aapka Rajasthan

CMO में तैनात 11 अधिकारी हर विभाग पर रखेंगे नजर, जानें CM का एक्शन प्लान

 
CMO में तैनात 11 अधिकारी हर विभाग पर रखेंगे नजर, जानें CM का एक्शन प्लान

जयपुर न्यूज़ डेस्क, मुख्यमंत्री कार्यालय में इस बार 4 आईएएस, 1 आईएफएस और 11 आरएएस अफसरों सहित कुल 16 अफसर तैनात हैं। मुख्यमंत्री ने इन अफसरों के कामकाज का बंटवारा किया है। 11 अफसरों को अलग अलग विभागों की जिम्मेदारियां दी गई है। शेष 5 अफसर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पास आने वाले कार्यों की मॉनिटरिंग और उनके अन्य कार्यों को संभालेंगे। मुख्य जिम्मेदारी सीनियर आईएएस शिखर अग्रवाल के पास रहेगी।

जानिए किस अफसर को किस विभाग की जिम्मेदारी दी

1. आएएएस संदेश नायक - संदेश नायक पीएचईडी, जल संसाधन, आईजीएनपी, खान एवं पेट्रोलियम के साथ-साथ ईआरसीपी सहित अन्य महत्वपूर्ण विभागों की मॉनिटरिंग करेंगे।

2. आईएएस सिद्धार्थ सिहाग - सिद्धार्थ सिहाग को फाइनेंस, टैक्सेशन, एक्साइज, उद्योग, एमएसएमई, खादी, बीआईपी, रीको सहित होम और पुलिस विभाग की मॉनिटरिंग का जिम्मा दिया गया है।

3. आईएफएस टी. जे. कविथा - कविथा को वन एवं पर्यावरण, स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, परिवहन, सिविल एविएशन सहित पर्यटन एवं कला संस्कृति विभाग से समन्वय और मॉनिटरिंग का जिम्मा सौंपा गया हैं।