Aapka Rajasthan

Hanumangarh मतदाता जागरूकता पर कार्यशाला, स्काउट गाइड, एनसीसी व स्वयंसेवकों को दी गई जानकारी

 
Hanumangarh मतदाता जागरूकता पर कार्यशाला, स्काउट गाइड, एनसीसी व स्वयंसेवकों को दी गई जानकारी

हनुमानगढ़ न्यूज़ डेस्क, हनुमानगढ़ आगामी विधानसभा आम चुनाव-2023 में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। आमजन को निर्वाचन विभाग द्वारा जारी की गई जानकारी देने के लिए मंगलवार को भारत स्काउट गाइड, एनसीसी, एनएसएस और नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवकों की कार्यशाला जिला परिषद सभागार में हुई। सीईओ एवं स्वीप नोडल सुनीता चौधरी ने बताया कि कार्यशाला में सर्वप्रथम रजिस्ट्रेशन किया गया। सीईओ ने स्वीप गतिविधियों में भारत स्काउट गाइड, एनसीसी, एनएसएस और नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवकों की भागीदारी पर चर्चा की। मतदान दिवस के दिन मतदान सहयोग टीम के रूप में भूमिका के बारे में चर्चा की।

कार्यशाला के उद्देश्य के बारे में बताते हुए ईवीएम डीएलएमटी नितिन जांगिड़ और व्याख्याता राकेश कुमार ने ईवीएम / वीवी पेट की जानकारी दी व मौक पोल करवाया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय संगरिया के विशेष शिक्षक श्रीभगवान ने दिव्यांग जनों की मतदान सुगम्यता के लिए विशेष प्रशिक्षण व साइन लैंग्वेज के बारे में बताया। इसके पश्चात एमडी कॉलेज के प्राचार्य ललित कुमार ने वीएचए एप तथा सी-विजिल तथा प्रोग्रामर सतवीर सिंह ने 1950 हेल्पलाइन, केवाईसी एप्प के बारे में जानकारी दी। कार्यशाला में सक्षम एप और होम वोटिंग के के बारे में मास्टर ट्रेनर अश्विनी कुमार ने बताया। सहायक नोडल स्वीप एवं एसीईओ सुनील कुमार छाबड़ा ने भी जानकारी दी।

अग्रसेन जयंती को लेकर बैठक में सौंपी जिम्मेदारी

हनुमानगढ़ अग्रोहा विकास ट्रस्ट इकाई टाउन की बैठक मंगलवार को ट्रस्ट के जिला संयोजक रतनलाल नागोरी एडवोकेट की अध्यक्षता में हुई। इसमें 15 अक्टूबर को महाराजा अग्रसेन जयंती धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। वहीं, विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा करते हुए जिम्मेदारियां सौंपी गई। इसमें पवन बंसल को जयंती प्रभारी एवं पुरुषोत्तम दादरी एडवोकेट और सुभाष सिंगला को सह प्रभारी बनाया गया। बैठक में ट्रस्ट के सतीश बंसल, वीपी गोयल, सागरमल लड्ढा, सुरेश गुप्ता, राजकुमार अग्रवाल, रविंद्र जिंदल, शंकर गुप्ता, राजेंद्र बंसल, मुकेश सिंगला, राजकुमार गर्ग, अरुण अग्रवाल, अशोक बंसल, कद्दू राम मित्तल, अशोक अग्रवाल  कमल सिंगला, अमित गोयल, पुरुषोत्तम बंसल, सुरेंद्र तलवाड़िया मौजूद थे।