Aapka Rajasthan

Hanumangarh गली के विवाद को लेकर 4 लोगों ने महिला से की मारपीट, अस्पताल में भर्ती

 
Hanumangarh गली के विवाद को लेकर 4 लोगों ने महिला से की मारपीट, अस्पताल में भर्ती
हनुमानगढ़ न्यूज़ डेस्क, हनुमानगढ़  जिले में एक महिला के साथ मारपीट और अपहरण कर ले जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पल्लू थाने में मुकदमा दर्ज हुआ हैं। सोशल मीडिया पर शेयर हुए वीडियो में कई लोग महिला से बेरहमी से मारपीट करते हुए नजर आए हैं। सूचना पर पुलिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को आरोपियों के चंगुल से छुड़वाकर पल्लू हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। उसके बाद डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायल महिला को जिला अस्पताल में रेफर कर दिया।

गली विवाद को लेकर मारपीट का आरोप

पुलिस के अनुसार चांदेड़ी बड़ी की रहने वाली महिला सावित्री के साथ पड़ोसी कनीराम का गली को लेकर विवाद चल रहा था। 6 फरवरी को जब सावित्री अपने घर पर काम कर रही थी। तब भालाराम, रुकमा और हीरा एक साथ उनके घर पहुंचे। तीनों ने मिलकर सावित्री को घसीटकर ले गए, जहां कमला के साथ मिलकर महिला को मारा और उसके कपड़े फाड़ दिए।

पति बचाने पहुंचा तो डरा कर भगाया

जब पीड़ित महिला सावित्री का पति भालाराम अपनी पत्नी को बचाने पहुंचा, तो आरोपियों ने लाठिया दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता के पति भालाराम ने 7 फरवरी को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। भालाराम वायरल वीडियो में भी जान बचाते हुए भागते आ रहे है। भालाराम ने अपनी पत्नी से मारपीट करते आरोपियों की वीडियो बना ली थी।

महिला गंभीर घायल,जिला अस्पताल रेफर

घटना में पीड़ित सावित्री को मुंह, नाक, गला, छाती और पैरों में चोटें आईं, जिनका इलाज पहले सीएचसी पल्लू में हुआ और बाद में उन्हें हनुमानगढ़ रेफर कर दिया गया। महिला के साथ इतनी मारपीट हुई की वो अब बोल भी नहीं पा रही है। अब इस घटना को लेकर एक के बाद एक करके दो वीडियो वायरल हुए है। इन वायरल वीडियो में महिला को तीन महिलाएं बुरी तरह से मारपीट करती हुई नजर आ रही है। वहीं, एक अन्य वीडियो में कई व्यक्ति महिला से मारपीट में सहयोग करते नजर आ रहे है। इधर एसपी अरशद अली ने पल्लू थानाप्रभारी को आवश्यक कानूनी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।