Aapka Rajasthan

Hanumangarh में गौरव पथ पर जलभराव से ग्रामीण परेशा, सौंपा ज्ञापन

 
Hanumangarh में गौरव पथ पर जलभराव से ग्रामीण परेशा, सौंपा ज्ञापन 

हनुमानगढ़ न्यूज़ डेस्क, पानी निकासी के लिए सौ वर्षों से चल रहे रास्ते के अवरूद्ध होने की समस्या लेकर मंगलवार को ग्राम पंचायत गोलूवाला निवादान व सिहागान के ग्रामीण जिला कलेक्टर के पास पहुंचे। उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर समस्या का समाधान करवाने की गुहार लगाई। गोलूवाला सिहागान के वार्ड 5 व 8 तथा गोलूवाला निवादान के वार्ड 6, 8 व 11 के ग्रामीणों बताया कि उनके घरों के आगे से गोलूवाला से हांसलिया रोड पर गौरव पथ बना हुआ है।

यह गौरव पथ गोलूवाला से लेकर पीलीबंगा के साथ गांव हांसलिया-बिलोचांवाला सहित अन्य गांवों को जोड़ता है। इस रोड पर स्थित वार्डों में दो सरकारी स्कूल व अस्पताल व तीन मंदिर हैं। गोलूवाला निवादान के वार्ड 8 व गोलूवाला सिहागान के वार्ड 5 के घरों का वर्षा का पानी सड़क पर इकट्ठा हो जाता है। आगे गली को गौरव पथ से ऊपर उठाकर बनाया गया है। इससे पानी की निकासी नहीं हो पाती है। इस कारण गौरव पथ की सड़क 24 घंटे पानी से लबालब भरी रहती है। आवागमन में बाधा उत्पन्न होती है।

सड़क पर गंदा पानी इकट्ठा होने के कारण ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। पानी इकट्ठा होने की वजह से मच्छर पैदा हो जाते हैं और दुर्गंध आती है। गंदा पानी सड़क पर इकट्ठा होने के कारण काफी बार दुपहिया व साइकिल सवार फिसल कर गिर चुके हैं। बुजुर्गों का इस सड़क से गुजरना काफी मुश्किल हो चुका है। सड़क पर गंदा पानी रूके होने की वजह से स्कूल आने-जाने वाले बच्चों को भी काफी परेशानी होती है।

बड़े वाहनों के आवागमन के दौरान स्कूली बच्चों व अन्य राहगीरों के कपड़े कीचड़ से गंदे हो जाते हैं। सड़क का लेवल नीचा होने की समस्या से कई बार उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया गया, लेकिन समस्या जस की तस है। ग्रामीणों ने मांग की कि किसी ऐसे अधिकारी से जांच करवाई जाए जो बिनी किसी राजनीतिक दबाव के जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत कर सके। जांच के बाद सड़क का लेवल सही करवाया जाए ताकि ग्रामीणों को समस्या से निजात मिल सके।

इस मौके पर पृथ्वीराज, सुभाष वर्मा, रमेश कुमार, श्रीचन्द, सुनील, सौरभ, बबलू, मनसाराम, श्योपतराम, अर्जुन, रामस्वरूप, दलीप कुमार, रजत कुमार, रामप्रताप, राकेश कुमार सहित कई अन्य ग्रामीण मौजूद थे।