Aapka Rajasthan

Hanumangarh में दहेज के लिए मारपीट से परेशान युवती ने लगाई फांसी

 
Kota में लड़की ने की आत्महत्या, लगाई फांसी, FIR 

हनुमानगढ़ न्यूज़ डेस्क, दहेज के लिए बार-बार मारपीट से तंग आकर एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद ससुरालवाले उसे अस्पताल लेकर भाग गये. पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी तो वे अस्पताल पहुंच गए। ससुराल पक्ष के लोगों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीहर पक्ष के लोग बुधवार को अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए. मामला हनुमानगढ़ जिले के पल्लू थाना क्षेत्र का है.

नोहर सीओ ईश्वर सिंह और पल्लू थाना प्रभारी बिशन सहाय पल्लू सीएचसी के बाहर धरने पर बैठे परिजनों से समझाइश करने में जुटे हैं. पुलिस ने दहेज हत्या और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर विवाहिता के पति को हिरासत में ले लिया है। वहीं विवाहिता के परिजनों ने भी ससुराल वालों पर फांसी लगाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि इसी माह मृतक की बहन की शादी होने वाली थी, इसलिए वे लोग दहेज में सात लाख रुपये की मांग कर रहे थे. एफएसएल टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए। वहीं, मेडिकल बोर्ड गठित कर पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है.

2 साल पहले हुई थी शादी
पल्लू थाना प्रभारी बिशन सहाय ने बताया कि श्यामसुंदर (50) पुत्र देवीलन सोनी निवासी महरी थाना भालेरी जिला चूरू हाल निवासी वार्ड नं. 23 सरदारशहर जिला चूरू ने मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि मेरी बेटी अंजना उर्फ अंजू (22) की शादी 24 मार्च 2022 को संजय (25) पुत्र सोहन लाल सोनी निवासी मोटेर हाल पल्लू हनुमानगढ़ के साथ हुई थी।

ससुरालवालों को एक लाख रुपये दिये
पीड़िता के पिता ने रिपोर्ट में बताया कि शादी में उसने अपनी हैसियत से ज्यादा दहेज दिया था. उन्होंने बताया कि शादी के बाद मेरी बेटी अंजू अपने पति संजय, अंजू की सास सुमित्रा (सरकारी शिक्षिका) और अंजू की ननद रचना से पैसे की मांग को लेकर मारपीट करने लगी. जिसके बाद करीब एक साल पहले मैंने संजय, अंजू की सास और ननद रचना उक्त तीनों को एक लाख रुपये दिये थे. इसके बावजूद उनकी मांग नहीं रुकी.