Hanumangarh नोहर में मिल्क शेड के लिए 16 लाख रुपये की धनराशि घोषित
Apr 23, 2024, 17:00 IST
हनुमानगढ़ न्यूज़ डेस्क , श्री गोशाला नोहर में दुग्धशाला का निर्माण होगा। भामाशाह ओमनारायण बिहानी ने दुग्धशाला निर्माण के लिए 16 लाख रुपए देने की घोषणा की है। श्री गोशाला नोहर के अध्यक्ष एडवोकेट बाबूलाल चाचाण ने सोमवार को जयपुर में भामाशाह ओमनारायण बिहाणी से मुलाकात कर उनका आभार जताया। गत दिनों श्री गोशाला के अवलोकन के दौरान एडवोकेट बाबूलाल चाचाण ने भामाशाह ओमनारायण बिहानी से दुग्धशाला के निर्माण की मांग की थी। इसके बाद ओमनारायण बिहाणी ने रुपए देने की घोषणा की है।
एडवोकेट बाबूलाल चाचाण ने बताया कि भामाशाह ओम नारायण बिहानी का श्री गौशाला नोहर में कई दशकों से निरंतर सहयोग बना हुआ है। विदित रहे कि गत दिनों श्री गोशाला के निरीक्षण के दौरान भामाशाह बिहानी ने व्यवस्थाओं की सराहना की थी। इस मौके पर अमित थिरानी आदि मौजूद थे।
