राजस्थान फिर हुआ शर्मसार, अगवा कर 2 नाबालिग बहनों से हैवानियत
हनुमानगढ़ न्यूज़ डेस्क, राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में स्कूल से घर लौटते वक्त लापता हुईं दो सगी नाबालिग बहनों को संगरिया पुलिस ने 40 दिन बाद ढूंढ निकाला है. दोनों की उम्र 12 वर्ष और 14 वर्ष है. 20 जुलाई को वे अपने गांव नुकेरा से लापता हो गई थीं, जिसके बाद परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी. पुलिस ने जांच करते हुए अब हरियाणा के आदमपुर से उन्हें बरामद कर लिया है. संगरिया डीएसपी करण सिंह ने बताया कि दोनों बहनों का इस वक्त जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है.
2 मांगों को लेकर धरने पर बैठा दलित समाज
इस घटना को लेकर दलित समाज में रोष है और वे पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. दलित समाज का कहना है कि बच्चियों से गैंगरेप हुआ है और पुलिस मामले में लापरवाही बरत रही है. दलित समाज ने संगरिया थाना अधिकारी धर्मपाल शेखावत को हटाने और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग रखी है. उन्होंने साफ कहा है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, समाज के लोगों का धरना जारी रहेगा. इस मामले को लेकर राजस्थान में सियासत भी गरमाने लगी है. आरएलपी सुप्रीमो और पीसीसी चीफ ने भी इस घटना पर कड़ी रोष व्यक्त करते हुए भजनलाल सरकार से कार्रवाई की मांग की है.
हनुमानगढ़ के नुकेरा गांव से नायक समाज की 2 नाबालिग बहनों को अगवा करके करीब 40 दिन तक गैंगरेप की भयावह ख़बर से मन पीड़ा और क्रोध से भरा हुआ है।
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) September 3, 2024
दोनों बच्चियां अस्पताल में भर्ती हैं, ईश्वर से उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना है।
सरकार इन बेटियों को न्याय दिलाएं एवं अपराधियों पर…
40 दिन तक गैंगरेप की खबर भयावह- डोटासरा
राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'हनुमानगढ़ के नुकेरा गांव से नायक समाज की 2 नाबालिग बहनों को अगवा करके करीब 40 दिन तक गैंगरेप की भयावह खबर से मन पीड़ा और क्रोध से भरा हुआ है. दोनों बच्चियां अस्पताल में भर्ती हैं. ईश्वर से उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना है. सरकार इन बेटियों को न्याय दिलाएं एवं अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करे.'
#हनुमानगढ़ जिले की संगरिया तहसील के नुकेरा गांव में नायक समाज की दो सगी नाबालिग बहनों को घर से उठाकर विभिन्न स्थानों पर उनका सामूहिक दुष्कर्म करने का प्रकरण मानवता को शर्मशार करने वाला है, स्थानीय लोगो से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक बालिका की स्थिति गंभीर है जिसका उपचार अस्पताल…
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) September 3, 2024
'बेनीवाल ने की सुरक्षा और सहायता राशि की मांग'
वहीं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने चीफ मिनिस्टर ऑफिस और राजस्थान पुलिस को एक्स पर टैग करते हुए अपनी पोस्ट में लिखा, 'हनुमानगढ़ जिले की संगरिया तहसील के नुकेरा गांव में नायक समाज की दो सगी नाबालिग बहनों को घर से उठाकर विभिन्न स्थानों पर उनका सामूहिक दुष्कर्म करने का प्रकरण मानवता को शर्मशार करने वाला है. स्थानीय लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक बालिका की स्थिति गंभीर है, जिसका उपचार अस्पताल में चल रहा है. इस मामले को लेकर मैंने राजस्थान पुलिस के महानिदेशक व हनुमानगढ़ SP से दूरभाष पर वार्ता करके प्रकरण में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही करने के संदर्भ में बात की है. राजस्थान सरकार को तत्काल प्रभाव से पीड़ित परिवार को समुचित सुरक्षा, पीड़िता का उच्च स्तरीय इलाज व आर्थिक पैकेज सहायता के रूप में देने हेतु त्वरित आवश्यक कदम उठाएं.'