रेलवे ने बदला नियम! अब 4 नहीं 24 घंटे पहले तैयार होगा रिजर्वेशन चार्ट, इस जिले में शुरू हुआ ट्रायल

यात्रियों की सुविधा और पारदर्शिता बढ़ाने के उद्देश्य से भारतीय रेलवे अब आरक्षण चार्ट चार घंटे की बजाय 24 घंटे पहले बनाने की योजना पर काम कर रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के बीकानेर से संचालित एक ट्रेन में इस नई व्यवस्था का ट्रायल शुरू कर दिया गया है। सफल होने पर इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा।दरअसल, रेलवे ट्रेनों में चार घंटे पहले चार्ट बनाता है।
ऐसे में लंबी वेटिंग प्रक्रिया के कारण कई यात्री यात्रा से वंचित रह जाते हैं। वे हवाई यात्रा जैसी वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं कर पाते हैं। यह समस्या खासकर सीजन या लंबी दूरी की ट्रेनों में देखने को मिलती है, जहां वेटिंग भी 300 को पार कर जाती है। इस समस्या के समाधान के लिए रेलवे अब आरक्षण चार्ट चार घंटे की बजाय 24 घंटे पहले बनाने की तैयारी कर रहा है। ट्रायल के तौर पर जोधपुर मंडल के बीकानेर से संचालित एक ट्रेन में इसे लागू किया गया है। बताया जा रहा है कि ट्रायल सफल होने के बाद इसे सभी जोनल रेलवे में लागू किया जा सकता है। यह पहल अधिक यात्रीभार वाले रूटों पर बड़ी राहत साबित होगी।
यात्री वैकल्पिक यात्रा कर सकेंगे
रेलवे सूत्रों के अनुसार मौजूदा नियमों के तहत प्रतीक्षा सूची का चार्ट चार घंटे पहले फाइनल हो जाता है। ऐसे में यात्री कन्फर्म सीट न मिलने पर वैकल्पिक व्यवस्था नहीं कर पाते हैं। अगर उन्हें 24 घंटे पहले स्थिति का पता चल जाए तो वे तय समय से पहले सही फैसला ले सकेंगे।
रेलवे को भी बड़ी राहत, अतिरिक्त कोच जोड़ सकेंगे
सीजन या अधिक यात्रीभार के दौरान रेलवे को कम समय में अतिरिक्त कोच जोड़ने में दिक्कत आती है। अगर 24 घंटे पहले स्थिति स्पष्ट हो जाए तो रेलवे समय रहते फैसला भी ले सकेगा। सीट कन्फर्म न होने की स्थिति में यात्री समय रहते टिकट कैंसिल भी करा सकेंगे।
तत्काल टिकट व्यवस्था जस की तस
सूत्रों के अनुसार नए नियम के लागू होने के बाद भी मौजूदा नियमों में बदलाव नहीं किया जाएगा। इसमें तत्काल टिकट का प्रावधान भी शामिल है। यात्री पहले के नियमों के अनुसार ही तत्काल टिकट ले सकेंगे।
रेल मंत्री को दिया गया सुझाव
सूत्रों ने बताया कि 21 मई को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के बीकानेर दौरे के दौरान डिवीजन अधिकारियों ने यह सुझाव दिया था। इस पर उन्होंने सहमति जताते हुए ट्रायल की अनुमति दे दी।