Aapka Rajasthan

Hanumangarh फसल बीमा क्लेम को लेकर पीएनबी मंदरपुरा शाखा ने किया घेराव, सौंपा ज्ञापन

 
Hanumangarh फसल बीमा क्लेम को लेकर पीएनबी मंदरपुरा शाखा ने किया घेराव, सौंपा ज्ञापन 

हनुमानगढ़ न्यूज़ डेस्क, सीपीएम नेता मंगेज चौधरी के नेतृत्व में अखिल भारतीय किसान सभा ने फसल बीमा दावा खारिज किए जाने के विरोध में शुक्रवार को पीएनबी की मंदारपुरा शाखा का घेराव किया। घेराव में मंदारपुरा के अलावा आसपास के गांवों के किसान भी शामिल थे. फसल बीमा की अस्वीकृत पालिसी बहाल करने व बीमा दावा जारी करने की मांग को लेकर बैंक में घेराव किया गया। यहां हुई बैठक में मांगेज चौधरी ने कहा कि किसान बैंक और कंपनी के चक्कर लगा रहा है.

फसल बीमा की गाइडलाइन के मुताबिक अगर बैंक ने गलत पॉलिसी जारी की है तो उसका भुगतान बैंक करेगा. किसान बैंक और कंपनी के चक्कर में नहीं पड़ना चाहता। उन्हें अपने हक का फसल बीमा क्लेम देना होगा। बैंक और बीमा कंपनी को किसानों के बीच आना चाहिए और बताना चाहिए कि गलती किसकी है। घेराबंदी व धरना की सूचना मिलने पर नोहर तहसीलदार, बीमा कंपनी के जिला समन्वयक राजेश सिहाग, बैंक प्रबंधक प्रह्लाद ढाका, खुइयां थानाधिकारी अमरसिंह पहुंचे और बातचीत की. वार्ता में मांगेज चौधरी, पवन देहडू, रणवीर खींची, पांडुसर सरपंच प्रतिनिधि सुरेश स्वामी, पंस सदस्य सरजीत बेनीवाल, संजय पारीक, गुलाम हुसैन, मातूराम पारीक, रुस्तम, देवकरम पारीक, मदनलाल ओझा, सतार मोयल, सलीम सहित कई प्रतिनिधि शामिल हुए.

वार्ता में सहमति नहीं बनने पर मांगेज चौधरी ने बैंक में तालाबंदी का ऐलान कर दिया. इस पर प्रशासन व बैंक की ओर से उच्चाधिकारियों को जानकारी दी गई। माकपा नेता मंगेज चौधरी ने बताया कि बीमा कंपनी ने नोहर क्षेत्र की 2628 पॉलिसियों को खारिज कर दिया है. बीमा कंपनियों का कहना है कि इन पॉलिसियों में किसान की जमीन का रिकॉर्ड ठीक से दर्ज नहीं किया गया है. सभी किसानों की पॉलिसियों के प्रीमियम में कटौती की गई है। नीति बनाने के दौरान किसान की जमीन का मूल्यांकन और रिकॉर्ड दर्ज करना बैंक का काम है। मंदारपुरा क्षेत्र की करीब 700 पॉलिसी रिजेक्ट हो चुकी हैं। रबी-2021 में अस्वीकृत पॉलिसियों के करीब 34 करोड़ रुपये के दावे बकाया हैं।