Hanumangarh जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में पीलीबंगा की बालिका व बालक टीम ने जीता खिताब

कलेक्टर की पहल पर विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रैक सूट और टी-शर्ट वितरित किए गए। समारोह में विधायक गणेशराज बंसल, एडीएम उम्मेदीलाल मीणा, जिला परिषद सीईओ ओपी बिश्नोई, एसडीएम मांगीलाल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता अधिकारी विक्रम शेखावत, जिला खेल अधिकारी शमशेर सिंह, और अर्जुन अवार्डी जगसीर सिंह, पूर्व सांसद सुमेधानंद, जिलाध्यक्ष प्रमोद डेलू, द्रोणाचार्य अवार्डी आरडी सिंह, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पन्नालाल कड़ेला मौजूद थे।
स्थानीय टीकू क्लब द्वारा आयोजित अखिल भारतीय फुटबॉल महाकुंभ के दूसरे दिन मंगलवार को खेल स्टेडियम में 2 मुकाबले हुए। पहला मैच जयपुर ब्रदर्स व जम्मू कश्मीर के बीच हुआ, जिसमें जयपुर 2-0 से विजय रही। दूसरा मैच फतेहाबाद व जोधपुर के मध्य खेला गया, जिसमें फतेहाबाद 2-0 विजयी रहा। क्लब सह सचिव सुशील खाजोतिया ने बताया कि टीम में आए विदेशी खिलाड़ी को देखने व मिलने का आकर्षण बना रहा। खेल प्रेमियों ने बड़ी संख्या में मैच का आनंद लिया। प्रथम मैच के अतिथि एडवोकेट किशन लाल यादव व एडवोकेट सुरेश मील रहे। वहीं दूसरे मैच के अतिथि जाकिर रिशालदार व सुभाष भाटी रहे। अतिथियों ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय किया। प्रत्येक मैच के मैन ऑफ द मैच चमड़ावाला की तरफ से दिया जा रहा है। टूर्नामेंट कमेटी के दलवीर बिजारणियां, मनोज राजपुरोहित, असलम दौलतखानी, मुरली शर्मा, जाकिर हुसैन भाटी, जाकिर रिसालदार, राजेश बेनीवाल, राजकुमार डूग्जी, सुभाष भाटी, दुलीचंद यादव, जाकिर खान रिसालदार क्लब कार्यकारिणी के सदस्य व क्लब अध्यक्ष सलीम खानजादा, सचिव अनिल कौशिक, सह सचिव सुशील खाजोतिया, कोषाध्यक्ष शकील खान बेदी, अंजनी स्वामी, विक्रम बेनीवाल, फिरोज खान, भंवर खान पिंटू अदरीश, रफीक खान, सलीम खान आदि मौजूद रहे।