Aapka Rajasthan

Hanumangarh खाली घर से चोरी करने के आरोप में युवक गिरफ्तार

 
Pali चलती ट्रकों को लूटने वाले गिरोह का एक और आरोपी गिरफ्तार

हनुमानगढ़ न्यूज़ डेस्क, जंक्शन थाना पुलिस ने मानसा कॉलोनी में करीब छह दिन से सूने पड़े मकान में घुसकर नकदी, जेवरात, एलसीडी, बर्तन, कपड़े व अन्य घरेलू सामान चोरी करने के मामले में शनिवार को आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान सुरेशिया वार्ड 56 निवासी कृष्ण पुत्र महावीर के रूप में हुई है। जंक्शन थाना प्रभारी सतपाल बिश्नोई ने बताया कि मानसा कॉलोनी निवासी गीता रानी पत्नी कृष्ण कुमार ने 4 जून को लिखित रिपोर्ट पेश कर बताया कि 28 मई को वह अपने मकान को बंद करके किसी काम से तलवाड़ा झील पर गई थी।

पीछे से कोई घर में घुसा और अलमारी में रखे 68 हजार रुपए, गुल्लक में रखे करीब 10 हजार रुपए, हीरे का लॉकेट व अन्य कई सामान चोरी कर ले गया। 3 जून को जब उसके भाई रमेश वर्मा जो पीजी चलाता है, ने उसके मकान का जिम्मा संभाला तो उसने मकान का गेट खुला होने की जानकारी दी। टीम ने ह्यूमन इंटेलिजेंस व सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर घटना का पता लगाया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों की निशानदेही पर चोरी का गैस सिलेंडर, जूसर, एलसीडी, कुकर, कपड़े, मोबाइल फोन, नकदी व हीरे का हार आदि बरामद किया गया। बरामद चोरी के सामान की अनुमानित कीमत करीब 5 लाख रुपए है। थाना प्रभारी के अनुसार आरोपियों से थाना क्षेत्र में हुई अन्य चोरियों के संबंध में गहन पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई में पुलिस टीम में एएसआई शिवनारायण, हेड कांस्टेबल राजकुमार व कांस्टेबल बलदेव शामिल रहे। हेड कांस्टेबल राजकुमार व कांस्टेबल बलदेव की विशेष भूमिका रही।