Aapka Rajasthan

राजस्थान के इस जिले में बंदूक की नोक पर हो रही वसूली, शराब ठेकेदार ने हिस्ट्रीशीटर पर लगाए गंभीर आरोप

 
राजस्थान के इस जिले में बंदूक की नोक पर हो रही वसूली, शराब ठेकेदार ने हिस्ट्रीशीटर पर लगाए गंभीर आरोप 

हनुमानगढ़ न्यूज़ डेस्क - हनुमानगढ़ के भादरा थाना क्षेत्र में शराब ठेकेदार के बेटे को पिस्तौल दिखाकर रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। पीड़ित प्रीतम जाट ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। प्रीतम ने बताया कि सोमवार शाम 7 बजे वह कुंजी बस स्टैंड स्थित अपनी शराब की दुकान पर सेल्समैन को खाना देने जा रहा था। 

इसी दौरान किशोर कुमार भूकर व 4 अन्य लोग बोलेरो में सवार होकर आए। किशोर ने प्रीतम के साथ मारपीट की और पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद आरोपी किशोर कुमार ने सोशल साइट पर लाइव आकर फिर से धमकी दी। प्रीतम का आरोप है कि किशोर कुमार हफ्ता न देने को लेकर उससे रंजिश रखता है। पिछले साल भी आरोपी ने प्रीतम के साथ मारपीट की थी। 

जिसका मामला भादरा थाने में विचाराधीन है। पीड़ित का कहना है कि किशोर कुमार हिस्ट्रीशीटर लीलूराम भूकर के इशारे पर यह सब कर रहा है। लीलूराम भी कई बार प्रीतम को धमका चुका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई चेतराम को सौंपी है।