Hanumangarh तौल कर्मियों ने तौल का भुगतान नहीं होने पर दी आंदोलन की चेतावनी
हनुमानगढ़ न्यूज़ डेस्क, हनुमानगढ़ में तुलाई कर्मियों ने मंगलवार को कृषि उपज मण्डी समिति सचिव के नाम समिति अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर नियमानुसार खरीफ फसल नरमा की तुलाई का भुगतान करने की मांग की है. तौल कर्मियों ने शीघ्र ही तौल का भुगतान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
धानका टोला मजदूर यूनियन के पूर्व अध्यक्ष सतपाल दामड़ी ने कहा कि सीसीआई द्वारा करीब तीन माह से खरीफ फसल नरमा की खरीद की जा रही है. सीसीआई अधिकारियों द्वारा कृषि जिंसों की खरीद में बहाने बनाकर किसानों व मजदूरों को परेशान किया जा रहा है। अभी तक सीसीआई ने मंडी के तौल कर्मचारियों को वेतन का भुगतान नहीं किया है। बार-बार खरीद क्यूआई व ठेकेदार को अवगत कराने के बाद भी तौल कर्मियों की बातों को नजरअंदाज किया जा रहा है। टोला मजदूरों पर 10 पैसे प्रति यूनिट की दर से मजदूरी देने का दबाव बनाया जा रहा है. जो बाज़ार के चलन के ख़िलाफ़ है. टोला मजदूर बाजार के प्रावधानों के अनुसार मजदूरी भुगतान की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है.
दमड़ी ने कृषि उत्पादन बाजार समिति सचिव से मांग की कि सीसीआई के अधिकारियों से बात कर बाजार नियमों के अनुसार टोला मजदूरों की मजदूरी का भुगतान कराया जाये. टोला मजदूरों ने मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि तौल का भुगतान कराने की मांग को लेकर बुधवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। इस मौके पर पवन कुमार लुगरिया, रतनलाल, बलवान, महावीर, दीपाराम, राहुल कुमार सहित कई टोला मजदूर मौजूद थे।