Aapka Rajasthan

Hanumangarh सात दिनों से पशु चिकित्सालय के लटक रहा ताला, गोपालक हुए परेशान

 
Hanumangarh सात दिनों से पशु चिकित्सालय के लटक रहा ताला, गोपालक हुए परेशान

हनुमानगढ़  न्यूज़ डेस्क, हनुमानगढ़ पल्लू तहसील मुख्यालय पर स्थित प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय पर पिछले सात दिनों से ताला लगा हुआ है। तहसील मुख्यालय के 50 गांवों का एकमात्र प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय पशु चिकित्सक के रिक्त पद के चलते बंद पड़ा है। जिससे पशु पालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसान नेता केशव पंचारिया ने बताया कि कस्बे में स्थित प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय में एकमात्र पशुधन निरीक्षक के पद पर तैनात ममता को 28 जनवरी को जारी तबादला सूची में गोलूवाला लगा दिया गया, तभी से पशु चिकित्सालय के ताला लगा हुआ है । जिसको खोलने के लिए अभी तक किसी चिकित्सक को नियुक्त नहीं किया गया है। पल्लू में प्रथम श्रेणी चिकित्सालय में चार पद हैं, जिसमें एक वरिष्ठ पशु चिकित्सक अधिकारी, दो पद पशु चिकित्सा सहायक व एक पद चतुर्थ श्रेणी का निर्धारित है, परन्तु पशु चिकित्सा विभाग ने रिक्त पद पर किसी को नियुक्ति देने के बजाय यहां नियुक्त एकमात्र पशु निरीक्षक का तबादला कर पशु पालकों के साथ अन्याय किया गया है ।

सरकार की योजनाओं से हो रहे पशुपालक वंचित

राज्य सरकार की वर्तमान में पशु पालकों के लिए कल्याणकारी योजना मंगला पशु बीमा योजना से पशु चिकित्सक के अभाव में वंचित हो रहे हैं। पशु पालक महावीर पूनियां ने बताया कि राज्य सरकार की पशु पालकों के लिए मंगला पशु बीमा योजना में आवेदन करने के लिए पशुओं के टैग लगाना अनिवार्य है जो पशु चिकित्सालय से जारी किया जाता है परन्तु पशु चिकित्सालय के आगे तो सात दिनों से ताला लटक रहा है। ऐसे में रोजाना वहां जाकर पशु चिकित्सक का इंतजार करते-करते शाम को मायूस होकर वापिस आ जाते हैं। इसी के साथ पशु पालकों को पशुओं से सम्बन्धित अन्य सुविधाओं का लाभ भी नहीं मिल रहा है। किसान नेता केशव पंचारिया ने बताया कि पिछले सात दिनों से उच्च अधिकारियों को निरंतर अवगत करवाने के बावजूद भी अभी तक कोई चिकित्सक पशु चिकित्सालय का ताला खोलने नहीं आया है। ऐसे में मजबूर होकर पशु पालकों को आन्दोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि यदि सात फ़रवरी तक पशु चिकित्सा विभाग ने पशु चिकित्सालय में पशु चिकित्सक की नियुक्ति नहीं दी तो आठ फरवरी को पशु पालक पशु चिकित्सालय के आगे धरना लगाकर आन्दोलन करेंगे।

जिम्मेदार नहीं उठा रहे फोन

प्रथम श्रेणी चिकित्सलत के आगे पशु चिकित्सक के आभाव में लगे ताले के सम्बन्ध में जब वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी संतोष से सम्पर्क कर जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने एक बार फोन उठाकर व्यस्त होने का बोल फोन काट दिया। उसके बाद लगातार दो दिनों से लगातार फोन कर इसके बारे में जानकारी लेनी चाही परन्तु उन्होंने फोन उठाना उचित नहीं समझा।