Aapka Rajasthan

Hanumangarh प्रिंसिपल को रिश्वत लेते पकड़ने वाले छात्र का शव फंदे से लटका मिला, जांच शुरू

 
Hanumangarh प्रिंसिपल को रिश्वत लेते पकड़ने वाले छात्र का शव फंदे से लटका मिला, जांच शुरू 
हनुमानगढ़  न्यूज़ डेस्क, हनुमानगढ़  निजी बीएड कॉलेज के प्राचार्य सहित दो जनों को फार्म जमा कराने के एवज में पांच हजार रुपए की घूस लेते रंगे हाथ पकड़वाने वाले छात्र का शव सोमवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटकता मिला। पुलिस ने मंगलवार को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के दो मोबाइल फोन कब्जे में लेकर उनको खंगाला जा रहा है। पुलिस घटना की हर एंगल से जांच कर रही है। इस संबंध में मृतक के मामा ने मर्ग दर्ज कराई है।पुलिस के अनुसार मयंक कुमार गर्ग (25) का शव सोमवार देर रात हनुमानगढ़ जंक्शन की एसडीएम कॉलोनी स्थित घर में फंदे पर लटका मिला। वह अपनी माता के साथ रहता था। उसके पिता कुलभूषण गर्ग की कई साल पहले सड़क हादसे में मौत हो चुकी है। सूचना मिलने पर जंक्शन थाना प्रभारी लक्ष्मणसिंह राठौड़ मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। शव को फंदे से उतार कर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। घटना के समय मृतक की माता अपने पीहर गई हुई थी। पीछे से किसी समय उसने आत्महत्या कर ली।

नहीं मिला सुसाइड नोट

जंक्शन थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि अब तक की जांच पड़ताल में मृतक का लिखा कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। घटना के कारणों का भी स्पष्ट तौर पर कुछ पता नहीं चल सका है।मृतक के पास से उसके दो मोबाइल फोन मिले हैं, उनकी कॉल डिटेल वगैरह की जांच की जाएगी ताकि आत्महत्या के कारणों का पता चल सके। मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है।

मां रह गई अकेली

मयंक गर्ग के पिता की सड़क हादसे में कई बरस पहले मौत हो चुकी है। उसके एक बड़ी बहन है जो पंजाब में ब्याही हुई है। जंक्शन की एसडीएम कॉलोनी स्थित घर में माता-पुत्र दोनों ही रहते थे। मयंक की माता रजनीबाला अग्रवाल सतीपुरा स्थित राजकीय विद्यालय में अध्यापिका है। पति की मौत के बाद संघर्ष कर बेटा-बेटी को पाला। जवान बेटे के यूं चले जाने से माता बदहवाश सी हो गई है।