Hanumangarh अवैध प्रेम संबंध के चलते पत्नी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
हनुमानगढ़ न्यूज़ डेस्क, हनुमानगढ़ जिले की भादरा थाना पुलिस ने मंगलवार को गोगामेड़ी थाना क्षेत्र के खचवाना नृशंस हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने मृतक की पत्नी, पुत्री और पुत्र गिरफ्तार को गिरफ्तार किया है। प्रेम संबंधों के चलते की गई हत्या में शामिल अन्य आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास पुलिस कर रही है।
गोगामेड़ी पुलिस थाने में दर्ज मुकदमे की जांच कर रहे भादरा पुलिस थाना प्रभारी हनुमाना राम बिश्नोई ने बताया कि 27 अगस्त को विनोद कुमार पुत्र ओमप्रकाश जाट निवासी गांव खचवाना पीएस गोगामेड़ी ने अपने भाई रूपराम की हत्या उसकी पत्नी अंजू, पुत्र मनीष वगैरा की ओर से कर ढाणी में शव को कहीं खुर्द-बुर्द करने की आशंका व्यक्त करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देशन में मृतक रूपराम की नृशंस हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए मृतक रूपराम का शव घर में ही निर्माणाधीन 25 फीट गहरी कुई से बरामद कर पोस्टमॉर्टम करवाया गया।
थाना प्रभारी बिश्नोई ने बताया कि मृतक कि पत्नी अंजूबाला (40) को गिरफ्तार कर अनुसंधान कर तकनीकी साक्ष्यों की मदद से अपराध में संलिप्त मृतक के पुत्र मनीष (22) और पुत्री ममता (20) को गिरफ्तार कर गहनता से अनुसंधान किया गया। मृतक की हत्या के बाद पहने कपड़े आदि अंजूबाला की निशानदेही से घर में बनी कुई से बरामद किए गए। हत्या में संलिप्त सुनील कुमार निवासी फतेहपुरिया जिला सिरसा, हरियाणा व उसके साथियों की तलाश जारी है। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी हनुमाना राम बिश्नोई, कॉन्स्टेबल सुभाष, मदन व सुनीता शामिल रहे। इस कार्रवाई में कॉन्स्टेबल सुभाष की विशेष भूमिका रही।