Hanumangarh जिम्मेदार पद पर बैठकर आपत्तिजनक बयान देना चिंताजनक और निंदनीय
Feb 8, 2025, 09:26 IST

धरने में मदन गोदारा, महिपाल सिहाग, रणजीत सिंह, सुखदेवसिंह भुल्लर, कृष्णलाल, रामकुमार सिहाग, सतपाल सिहाग, अनिल सिहाग, राकेश सहारण, विजय जाखड़, श्योप्रकाश जाखड़, सुनील गोदारा, धर्मपाल, भीमसैन, राजेन्द्र जाखड़, वेदप्रकाश जाखड़, नत्थूराम भाट मुंडा, रोहिताश जयाणी, बंशीलाल जाखड़, मुकेश जांगू, हंसराज पूनिया, कृपाराम, रामकुमार, नूर नबी आदि शामिल हुए। गौरतलब है कि पुलिस प्रशासन ने विधायक पर मामला दर्ज कराने के संबंध में दिए गए परिवाद को सीआईडी सीबी को भिजवा रखा है।