Aapka Rajasthan

Hanumangarh जिम्मेदार पद पर बैठकर आपत्तिजनक बयान देना चिंताजनक और निंदनीय

 
Hanumangarh जिम्मेदार पद पर बैठकर आपत्तिजनक बयान देना चिंताजनक और निंदनीय
हनुमानगढ़ न्यूज़ डेस्क, हनुमानगढ़  जिले में सर्व समाज की ओर से हनुमानगढ़ विधायक के विवादित बयान के खिलाफ कलक्ट्रेट के समक्ष दिया जा रहा बेमियादी धरना तीसरे दिन जारी रहा। धरने में शामिल सर्व समाज के नेताओं ने प्रशासन से विधायक पर सांप्रदायिक व सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का मुकदमा दर्ज करने की मांग दोहराई।शुक्रवार को धरने में गांव रामसरा नारायण के ग्रामीण शामिल हुए तथा जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर विधायक पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। धरना स्थल पर वक्ताओं ने कहा कि हनुमानगढ़ जिले में हमेशा सामाजिक सौहार्द बना रहा है। लेकिन विधायक गणेशराज बंसल ने आपत्तिजनक बयान देकर समाजों में दरार डालने की कोशिश की है। जाट समाज के अध्यक्ष इन्द्रपाल रणवां ने कहा कि विधायक जैसे जिमेदार पद पर रहते हुए इस तरह का बयान देना चिंतनीय व निंदनीय है। प्रदर्शनकारियों ने कहा यदि प्रशासन ने जल्द उचित कदम नहीं उठाया तो आंदोलन और व्यापक रूप ले सकता है। जिले के अन्य कई संगठनों ने भी धरने को समर्थन दिया।

धरने में मदन गोदारा, महिपाल सिहाग, रणजीत सिंह, सुखदेवसिंह भुल्लर, कृष्णलाल, रामकुमार सिहाग, सतपाल सिहाग, अनिल सिहाग, राकेश सहारण, विजय जाखड़, श्योप्रकाश जाखड़, सुनील गोदारा, धर्मपाल, भीमसैन, राजेन्द्र जाखड़, वेदप्रकाश जाखड़, नत्थूराम भाट मुंडा, रोहिताश जयाणी, बंशीलाल जाखड़, मुकेश जांगू, हंसराज पूनिया, कृपाराम, रामकुमार, नूर नबी आदि शामिल हुए। गौरतलब है कि पुलिस प्रशासन ने विधायक पर मामला दर्ज कराने के संबंध में दिए गए परिवाद को सीआईडी सीबी को भिजवा रखा है।