Aapka Rajasthan

Hanumangarh सरकारी दफ्तराें में धूल फांक रहे किसानों के आवेदन, अटकेगी अगली किश्त

 
Hanumangarh सरकारी दफ्तराें में धूल फांक रहे किसानों के आवेदन, अटकेगी अगली किश्त
हनुमानगढ़ न्यूज़ डेस्क, हनुमानगढ़  प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में खेती के लिए किसानों को जो सहायता राशि दी जा रही है, वह सिस्टम की खामियों की चलते किसानों को नहीं मिल पा रही है। हाड़ तोड़ मेहनत के बावजूद किसान अपने हिस्से की खुशी के लिए तरस रहे हैं। स्थिति यह है कि पांच हजार से अधिक आवेदन ऐसे हैं, जिनका भूमि सत्यापन कार्य अभी तक पूर्ण नहीं हुआ है। संबंधित तहसील कार्यालयों में महीनों से उक्त आवेदन धूल फांक रहे हैं। केंद्रीय सहकारी बैंक कार्यालय स्तर पर बार-बार पत्राचार करने के बावजूद अफसर इस कार्य को प्राथमिकता से करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं।

इस वजह से किसानों की आंखें पीएम सम्मान निधि राशि के लिए महीनों से तरस रही है। स्थिति यह है कि तीस सितम्बर तक पात्र करीब पचास हजार ऐसे किसानों की सम्मान निधि अटक सकती है, जिन्होंने ईकेवाईसी नहीं करवाया है। तीस सितम्बर तक ईकेवाईसी नहीं कराने वाले किसानों की चुनौतियां आगे भी बढ़ सकती है। निर्धारित तिथि तक ईकेवाईसी नहीं करवाने वाले किसानों की पात्रता सरकार द्वारा समाप्त की जा सकती है। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में केन्द्र सरकार की ओर से दिसम्बर 2022 में ईकेवाईसी की पात्रता अनिवार्य रूप से लागू की गई थी। जिले में अभी तक 49,574 किसानों द्वारा ईकेवाईसी नहीं करवाई गई है। इसकी सूचियां जिले के सभी तहसीलों में भिजवाई जा चुकी है। किसान बायोमेट्रिक माध्यम से नजदीकी ई-मित्र/सीएससी सेंटर जाकर ईकेवाईसी करवा सकते हैं। तथा जिन किसानों की केवाईसी बायोमेट्रिक द्वारा नहीं हो पा रही है, वह अपने स्मार्टफोन से पीएम किसान एप्लिकेशन डाउनलोड कर चेहरे को स्कैन करके भी केवाईसी कर सकते हैं। असुविधा से बचने के लिए किसान तीस सितम्बर से पहले केवाईसी करवा लें। जिन किसानों का बैंक में आधार डीबीटी के लिए लिंक नहीं है वह किसान बैंक के अतिरिक्त पोस्ट ऑफिस में भी खाता खुलवाकर डीबीटी लिंक करवा सकते हैं।

हनुमानगढ़ जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में कुल दो लाख 48 हजार पंजीकृत किसानों का भूमि सत्यापन हो चुका है। इनमें से करीब 49 हजार किसानों का ईकेवाईसी कार्य अब तक अधूरा है। इस बारे में किसानों को अवगत करवाया जा रहा है। ताकि समय पर इसे पूरा किया जा सके। खेती में बिजाई आदि कार्य के लिए किसानों को तीन किश्तों में दो-दो हजार के हिसाब से कुल छह हजार रुपए की राशि दी जा रही है। सरकार ने बीते दिनों पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किश्त जारी की थी। इसमें हनुमानगढ़ जिले में करीब पचास हजार ऐसे किसान हैं, जिनको ईकेवाईसी करवाने को लेकर पाबंद किया गया है। अब जल्द योजना के तहत पंद्रहवीं किश्त जारी होने वाली है। केंद्र सरकार ने अबकी बार पाबंदी लगा दी है कि जो किसान ईकेवाईसी नहीं करवाएंगे, उनको अगली किश्त जारी नहीं होगी। केंद्र सरकार किसानों का आधार सत्यापन करवाने के प्रति गंभीर है।  जिले में शुक्रवार शाम को बादलवाही के बाद हल्की बूंदाबांदी हुई। इससे गर्मी का असर थोड़ा कम हुआ। हवा चलने से लोगों को राहत मिली। अगर बारिश होती है तो हर वर्ग को इससे राहत मिलेगी। इससे पहले गुरुवार को नोहर क्षेत्र में बारिश हुई थी।