Hanumangarh अब बिना सड़क तोड़े बिछाई जाएगी 800 मीटर सीवरेज लाइन, जल्द पूरा होगा काम

हनुमानगढ़ न्यूज़ डेस्क, हनुमानगढ़ अमृत मिशन-2 के तहत जंक्शन में सीवरेज पाइपलाइन बिछाने का मुख्य मार्गों पर शेष कार्य अब बिना सड़क तोड़े ही पूरा किया जाएगा। इसके लिए ट्रेंचलैस मशीन से करीब 800 मीटर सीवरेज लाइन बिछाई जाएगी। खास बात है कि यह कार्य अति व्यस्त रहने वाली रोड जंक्शन में भगत सिंह चौक से बस स्टैंड और बस स्टैंड से श्रीगंगानगर रोड पर ओवरब्रिज के पास तक होगा। इससे ट्रैफिक सुचारू रहेगा और बाजार में दुकानदारों का रोजगार भी प्रभावित नहीं होगा और काम भी जल्दी पूरा हो सकेगा। अधिकारियों के मुताबिक आगामी 8-10 दिनों में यह काम शुरू कर दिया जाएगा। बता दें कि सीवरेज पाइपलाइन बिछाने के लिए तोड़ी गई सड़क को हाथों-हाथ दुरुस्त नहीं किए जाने से यह कार्य आमजन के लिए दुविधा बन गया था।
करीब 6 मीटर गहराई में गड्ढे कर पाइपलाइन बिछाने के बाद सड़कों को दुरुस्त करवाने में ढिलाई के कारण आमजन को आवाजाही में समस्या झेलनी पड़ रही थी। जबकि संबंधित कंपनी को सीवरेज के लिए सड़क खोदने के बाद पाइपलाइन बिछाने के साथ-साथ दुरूस्त करवाना था लेकिन ठेकेदार फर्म की ओर से इसको लेकर अनदेखी की जा रही थी। पिछले दिनों मावठ की बूंदाबांदी से क्षतिग्रस्त सड़कों पर कीचड़ पसरने से आमजन की समस्या के मद्देनजर यह मुद्दा उठाते हुए समाचार प्रकाशित किया था जिसके बाद परिषद प्रशासन हरकत में आया और इसके लिए वैकल्पिक प्लान तैयार किया गया। इसमें अब मुख्य रोड पर शेष कार्य को बिना सड़क तोड़े ही पूरा करने का निर्णय लेते हुए ठेकेदार कंपनी को निर्देशित किया गया है। अमृत मिशन-2 में शहर में सीवरेज कार्यों के लिए 50.40 करोड़ रुपए की लागत से नई सीवरेज लाइन बिछाने के साथ ही एसटीपी को अपग्रेड कर क्षमता बढ़ाई जा रही है। इसमें 45 करोड़ 52 लाख 7816 रुपए प्रोजेक्ट की लागत और 4 करोड़ 59 लाख 84 हजार रुपए ओएंडएम (निर्माण के बाद 10 वर्ष तक रखरखाव) के लिए स्वीकृत हैं।
जंक्शन के वार्ड 17, 18,19 व 48 (नया) में 32677.10 मीटर सीवरेज की नई पाइपलाइन बिछाई जानी प्रस्तावित थी जोकि दुबारा करवाए गए सर्वे में करीब 35 किमी हो गई। इसमें सीवरेज के 1040 से अधिक नए कनेक्शन दिए जाएंगे। बता दें कि पूर्व में जंक्शन में 7.5 एमएलडी का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बना है जहां पर एक ओर एसटीपी बनाया गया है जिससे 13 एमएलडी की क्षमता होगी। एक्सईएन- आमजन को नहीं आए समस्या इसलिए, ट्रेंचलैस करेंगे शेष कार्य जेईएन विनोद पचार ने बताया कि ट्रेंचलैस कार्य के लिए प्रस्तावित मार्ग पर हर 30 मीटर बाद गड्ढा खोदकर मैन हॉल बनाया जाएगा ताकि 300 से 350 एमएम की पाइप को करीब 16-17 फुट गहराई मंे मशीन के जरिए बिछाया जा सके। इससे बड़ा फायदा यह होगा कि सड़क तोड़ने जैसी अव्यवस्था नहीं होगी और लोगों की आवाजाही भी प्रभावित नहीं होगी।
मुख्य मार्ग पर करीब 800 मीटर सीवरेज लाइन ट्रेंचलैस बिछाने के बाद करीब 10 किमी लाइन बिछाने और सीवरेज हाउस कनेक्शन का काम बाकी रहेगा। अभी करीब 15 किमी लाइन बिछाई जा चुकी है। ^नगरपरिषद एक्सईएन अजय शर्मा का कहना है कि आमजन को समस्या नहीं आए और बाजार में ट्रैफिक सुचारू रहे इसलिए मुख्य रोड़ पर सीवरेज लाइन बिछाने का शेष कार्य ट्रेंचलैस किया जाएगा। इसके लिए ठेकेदार कंपनी को निर्देशित किया है।