Hanumangarh अवैध मादक पदार्थो के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार
हनुमानगढ़ न्यूज़ डेस्क, हनुमानगढ़ जिले की संगरिया थाना पुलिस ने 6.77 ग्राम हेरोइन बरामद कर बाइक सवार दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों युवक गांव फतेहपुर के निवासी हैं। पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। पकड़े गए दोनों युवकों के पास से बाइक को भी पुलिस ने जब्त किया है।
थाना प्रभारी एसआई तेजवन्त सिंह ने बताया कि संगरिया थाने के एसआई प्रमोद सिंह के नेतृत्व में गठित टीम इलाके में गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान पुलिस टीम माणकसर से शेरगढ़ रोड पर रोही माणकसर में पहुंची तो बाइक पर दो व्यक्ति सवार होकर आते नजर आए। पुलिस ने बाइक सवारों की गतिविधियां संदिग्ध पाए जाने पर बाइक रुकवाकर तलाशी ली तो इनके कब्जे से 6.77 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त बाइक जब्त कर मौके से छिन्द्रपाल सिंह उर्फ काला (32) पुत्र जोगेन्द्रसिंह रायसिख निवासी वार्ड तीन, फतेहपुर और मुनीर खां (34) पुत्र सरीफ खां निवासी वार्ड 9, फतेहपुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है।