Aapka Rajasthan

Hanumangarh शहर में निकाली गई गणगौर की विशाल सवारी, महिलाओं ने किया नृत्य

 
Hanumangarh शहर में निकाली गई गणगौर की विशाल सवारी, महिलाओं ने किया नृत्य

हनुमानगढ़ न्यूज़ डेस्क, शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में गणगौर की पूजा को लेकर नवविवाहित महिलाओं व युवतियों में खासा उत्साह है। होली के बाद शुरू हुई गणगौर पूजा को लेकर कस्बे की गलियों व मोहल्लों में गणगौर के पारंपरिक गीत सुने जा रहे हैं। सुबह-शाम गणगौर की विधिवत पूजा की जा रही है। नवविवाहितों के गणगौर गीत सुबह से ही शुरू हो जाते हैं। दिन की शुरुआत बगीचों से गहने लाकर की जाती है। इस दौरान गणगौर के पारंपरिक गीत गाए जा रहे हैं।

दोपहर बाद से गणगौर के बिंदौरा को घर-घर से निकालने का सिलसिला शुरू हो जाता है। जिसे स्थानीय भाषा में गणगौर का बिंदौरा निकन्ना कहा जाता है। जिस घर में गणगौर का बिंदौरा उतार दिया जाता है वहां गणगौर की पूजा करने के बाद सुहाग की वस्तुएं गणगौर को भेंट की जाती हैं। बिंदौर वाले घर में महिलाएं गणगौर के लोकगीतों पर नृत्य करती हैं। राजस्थानी संस्कृति को गौरवान्वित करते हुए यह पर्व पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जा रहा है। शुक्रवार को उषादेवी जाजू के नेतृत्व में अंजुदेवी मंदिर में बैंड, बाजे व ढोल नगाड़ों के साथ बड़ी गणगौर की शोभायात्रा निकाली गई। इस मौके पर गणगौर की पूजा में लगी नवविवाहित महिलाओं ने गणगौर गीत व राजस्थानी गीत पर जमकर डांस किया। इससे पहले गणगौर की विधिवत पूजा की गई।