Hanumagarh शहर में 9 उपभोक्ताओं के विरुद्ध विद्युत चोरी के मामले में केस दर्ज
Thu, 16 Mar 2023

हनुमानगढ़ न्यूज़ डेस्क, मार्च के नजदीक आने पर जोधपुर डिस्कॉम द्वारा विद्युत चोरी को पकड़ने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बुधवार को डिस्कॉम की विजिलेंस टीम के एईएन पुष्पेंद्र सिंह ने विद्युत चोरी करने वाले 9 उपभोक्ताओं द्वारा जुर्माना राशि जमा नहीं करवाए जाने पर उनके विरुद्ध बिजली चोरी निरोधक, पुलिस थाना हनुमानगढ़ में मुकदमे दर्ज करवाए। एईएन पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि इस दौरान पीला सिंह के 29791 रुपए, बेअंत कौर के 19218 रुपए, दानाराम के 46783 रुपये, मुख्त्यार सिंह के 7485 रुपए, परमजीत कौर के 7485 रुपए, सतनाम सिंह के 8267 रुपए, बलवंत सिंह के 9554 रुपए, राजेंद्र के 9969 रुपए, आसाराम के द्वारा 9969 रुपए की जुर्माना राशि जमा नहीं करवाए जाने पर सभी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया गया है।