गेहूं खरीद पर बड़ी राहत! केंद्र सरकार ने राजस्थान के किसानों के लिए आसान किए नियम, यहां फटाफट जाने काम की खबर

हनुमानगढ़ न्यूज़ डेस्क - इस बार केंद्र सरकार ने गेहूं की सरकारी खरीद के लिए तय मानकों में कुछ छूट प्रदान की है। भीषण गर्मी व बरसात के कारण गेहूं की फसल पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव को देखते हुए भारत सरकार ने राजस्थान प्रदेश के किसानों को रबी विपणन वर्ष 2025-26 के लिए गेहूं की सरकारी खरीद के लिए तय मानकों में छूट प्रदान की है। इसमें सिकुड़ा हुआ व टूटा हुआ अनाज जो पहले 6 प्रतिशत मान्य था, उसे बढ़ाकर 20 प्रतिशत कर दिया गया है। इसी प्रकार क्षतिग्रस्त व आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त अनाज संयुक्त रूप से छह प्रतिशत तक मान्य होगा। चमकहीन अनाज 10 प्रतिशत तक मान्य होगा। उचित छूट पर सरकार की ओर से कोई कटौती नहीं की जाएगी।
हनुमानगढ़ जिले में करीब 2 लाख हेक्टेयर में गेहूं की खेती होती है
हनुमानगढ़ जिले में कृषि की दृष्टि से नकदी फसलों में गेहूं का महत्वपूर्ण स्थान है। जिले में इसकी सरकारी खरीद बड़े पैमाने पर होती है। जिले में 30 जून तक एमएसपी पर गेहूं खरीदा जाएगा। इसका रजिस्ट्रेशन कराने का कार्य चल रहा है। जिले में गेहूं खरीद के लिए 44 केंद्र स्वीकृत किए गए हैं। केंद्र सरकार ने इस बार गेहूं की एमएसपी 2425 रुपए प्रति क्विंटल तय की है। राज्य सरकार ने राजस्थान कृषक सम्मान योजना के तहत एमएसपी के अतिरिक्त 150 रुपए प्रति क्विंटल बोनस देने का निर्णय लिया है। इस तरह जिले के किसान इस बार गेहूं की फसल 2575 रुपए प्रति क्विंटल के सरकारी भाव पर बेच सकेंगे। हनुमानगढ़ जिले में करीब दो लाख हेक्टेयर में गेहूं की खेती की जाती है।
छूट से किसानों और व्यापारियों को होगा फायदा
व्यापार नेता प्यारेलाल बंसल के अनुसार गेहूं की सरकारी खरीद नियमों में छूट देने से सभी को फायदा होगा। इससे किसानों और व्यापारियों को काफी फायदा मिलेगा। खरीद सुचारू रूप से हो सकेगी।