Hanumangarh लूट की घटना में शामिल आरोपी गिरफ्तार
हनुमानगढ़ हनुमानगढ़ के जोड़कियां गांव के चक 12 एलएलडब्ल्यू में रात को घर में घुसे अज्ञात चोरों की ओर से परिवार के सदस्यों व पालतू कुत्ते को नशीला पदार्थ सुंघाकर नकबजनी की वारदात को अंजाम देने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को जंक्शन थाना पुलिस ने धर दबोचा। इस प्रकरण में पुलिस एक आरोपी को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवा चुकी है।
जंक्शन पुलिस थाना प्रभारी सतपाल बिश्नोई ने बताया कि छह अगस्त को धन्नाराम (50) पुत्र सहीराम नायक निवासी 12 एलएलडब्ल्यू रोही जोड़कियां ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि उसके साथ ढाणी में उसकी पत्नी व बुजुर्ग माता-पिता रहते हैं। नौ जुलाई की रात्रि को वह व परिवार के सदस्य खाना खाकर, कमरों के गेट बंद कर सो गए। 10 जुलाई को सुबह लगभग 5-5.30 बजे वह उठा तो उसके सिरहाने रखा मोबाइल फोन नहीं मिला। उसके माता-पिता जो सुबह जल्दी उठ जाते थे वह भी सो रहे थे। ढाणी की रखवाली के लिए रखा हुआ पालतू कुत्ता भी बेहोशी की हालत में सोया हुआ था। ढाणी में बने कमरों के गेट खुले हुए थे। कमरे के अंदर रखे सन्दूक से सामान बिखरा हुआ था और अलमारी में बर्तनों का कट्टा भी नहीं था। दूसरे कमरे में जाकर देखा तो कमरे में लगी एलसीडी गायब थी। नौ व दस जुलाई की मध्य रात्रि को कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी ढाणी में प्रवेश कर उसे व परिवार के अन्य सदस्यों तथा पालतू कुत्ते को नशीला पदार्थ सुंघाकर उसका मोबाइल फोन, एलसीडी, बर्तनों से भरा कट्टा व अन्य घरेलू सामान चोरी कर ले गया।