Hanumangarh भादरा में अवैध डोडा पोस्त व ट्रक के साथ आरोपी हिरासत में
Apr 1, 2024, 13:00 IST

हनुमानगढ़ न्यूज़ डेस्क, पुलिस द्वारा चलाये जा रहे 100 दिवसीय विशेष अभियान एवं लोकसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर थाना अधिकारी हनुमान राम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 400 ग्राम अवैध डोडा पोस्त एवं एक ट्रक सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के अनुसार नाकाबंदी के दौरान थाना अधिकारी हनुमान राम के नेतृत्व में वीरचंद एसआई की टीम ने ट्रक चालक सूरज उर्फ साहिल पुत्र ईश्वर जाति धानक निवासी नागपुर पुलिस चौकी नागपुर जिला फतेहाबाद को 400 ग्राम अवैध डोडा पोस्त सहित गिरफ्तार किया। और ट्रक. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.