Hanumangarh गोगामेड़ी थाना क्षेत्र में एक युवक की गोली मारकर हत्या
हनुमानगढ़ न्यूज़ डेस्क, जिले के गोगामेड़ी थाना क्षेत्र में एक युवक की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक के भाई ने एक नामजद सहित तीन युवकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं मृतक के शव को भादरा के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। गोगामेड़ी थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि सुरेन्द्र पुत्र पवन कुमार गुर्जर निवासी भरवाना तहसील भादरा ने मामला दर्ज कराया है।
रिपोर्ट में बताया कि मेरा भाई नरेश कुमार व उसका दोस्त जयपाल निवासी भरवाना रविवार रात को किसी काम से गोगामेड़ी आए थे। अजय कुमार निवासी चाहरवाला भी श्रीगंगानगर से कार लेकर मेरे भाई नरेश कुमार व जयपाल के पास आया था। वहां पर मेरा भाई नरेश कुमार, उसके दोस्त जयपाल व अजय कुमार श्री श्याम गेस्ट हाउस में रुके थे। वहां रुकने के बाद रात को करीब 12 से 12:15 बजे मेरा भाई नरेश कुमार, उसके दोस्त जयपाल, अजय कुमार व गेस्ट हाउस में काम करने वाले बंटी पुत्र सुल्तान चमार निवासी ढाणाकलां व विकास उर्फ विक्की उर्फ विशु पुत्र रामफल मेघवाल निवासी भाटला तहसील हांसी जिला हिसार पांचों अजय कुमार की कार में सवार होकर सड़क पर आए, तभी एक और कार आई जिसमें तीन लोग सवार थे। उनमें से एक का नाम रमेश कुमार उर्फ टाइगर था।
उसके दो साथियों के नाम मुझे याद नहीं है। जयपाल व अजय कुमार अन्य दो साथियों को देखकर पहचान सकते हैं। रमेश कुमार उर्फ टाइगर ने त्रिदेव होटल गोगामेड़ी के पास मेरे भाई नरेश कुमार की कार के आगे अपनी कार रोक दी और मेरे भाई व उसके साथियों से बात करने लगा। फिर रमेश कुमार उर्फ टाइगर ने मुझसे थोड़ा आगे अपनी कार रोकी और फिर से मेरे भाई व उसके साथियों से बात की। उनमें से एक ने पिस्तौल से मेरे भाई नरेश कुमार पर गोली चला दी। मेरे भाई के दोस्त जयपाल ने इसकी सूचना मोबाइल पर दी।