Aapka Rajasthan

राजस्थान में पकड़ा गया बस यात्रियों के बैग चुराने वाला अंतरराज्यीय गिरोह का सदस्य, पुलिस ने बरामद किये लाखों रूपए

 
राजस्थान में पकड़ा गया बस यात्रियों के बैग चुराने वाला अंतरराज्यीय गिरोह का सदस्य, पुलिस ने बरामद किये लाखों रूपए 

हनुमानगढ़ न्यूज़ डेस्क - हनुमानगढ़ के रावतसर थाना पुलिस ने यात्री बसों से बैग चुराने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। स्लीपर बस से बैग में रखे 15 लाख रुपए चुराने के मामले में मध्यप्रदेश निवासी आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही पुलिस ने चोरी का सारा माल भी बरामद कर लिया है। रावतसर थाना प्रभारी रामचंद्र कस्वां ने बताया कि 30 नवंबर 2024 को अमित कुमार पुत्र सुशील कुमार खारीवाल निवासी नई धान मंडी रावतसर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह 29 नवंबर 2024 को रावतसर से जयपुर जा रहा था। बत्रा होटल पर अज्ञात व्यक्ति उसके बैग में रखे 15 लाख रुपए चुरा ले गया। 

रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच तत्कालीन धनासर पुलिस चौकी प्रभारी व वर्तमान में थलदका पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई मांगेराम मोठसरा को सौंपी गई। पुलिस अधीक्षक अरशद अली के निर्देशानुसार सम्पत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं इस प्रकरण में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर विशेष टीम गठित कर संबंधितों को निर्देश दिए गए। एएसआई मांगेराम मोठसरा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा विभिन्न स्थानों पर लगे 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की गई तथा संबंधित स्थानों पर आरोपियों की तलाश की गई। 

टीम द्वारा बेहतर समन्वय, फील्ड इंटेलिजेंस, तकनीकी अनुसंधान, सीसीटीवी कैमरों की फुटेज एवं ह्यूमन इंटेलिजेंस के साथ रतलाम, नीमच, मंदसौर, धार, उज्जैन, मनावर, धरमपुरी, अमझेरा आदि स्थानों पर अज्ञात आरोपियों की लगातार तलाश करते हुए स्लीपर बसों से रुपए चोरी करने की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया तथा मध्यप्रदेश पुलिस एवं मुखबिर की मदद से आरोपी राजेश चौहान को ट्रेस किया गया। आरोपी राजेश चौहान पुत्र बदिया भिलाला आदिवासी निवासी लुन्हेरा बुजुर्ग भूरिया कुआ थाना धरमपुरी जिला धार मध्यप्रदेश को मनावर मध्यप्रदेश के बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया। आरोपी द्वारा दी गई सूचना पर मनावर मध्य प्रदेश से चोरी किए गए 15 लाख रुपए बरामद किए गए। थाना प्रभारी कासवान के अनुसार आरोपी से उक्त वारदात में शामिल अन्य लोगों के बारे में पूछताछ की जा रही है तथा अन्य स्थानों पर की गई चोरी की वारदातों के बारे में गहनता से पूछताछ जारी है।

पुलिस टीम में ये लोग रहे शामिल
कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में थलदका पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई मांगेराम मोठसरा, कांस्टेबल कालूराम, मुकेश, मोहन लाल तथा पीलीबंगा थाने के कांस्टेबल अरविंद सिहाग शामिल थे।