Hanumangarh संगरिया के परीक्षित व जाखड़ांवाली के मोहित बने आईएएस
हनुमानगढ़ न्यूज़ डेस्क, जाखड़ांवाली| यूपीएससी के घोषित परीक्षा परिणाम में गांव के रामकुमार कासनियां के बेटे मोहित कासनियां ने ऑल इंडिया में 61वां स्थान हासिल किया है। सफलता चौथे प्रयास में हासिल की है। मोहित पूर्व विधायक एवं सूरतगढ़ के वर्तमान विधायक रामप्रताप कासनियां का भतीजा है। इससे पहले मोहित का इंटेलिजेंस ब्यूरो एवं असिस्टेंट कमांडेंट एवं 829 वीं रैंक के साथ में चयन हुआ था लेकिन उसने ज्वाइन नहीं किया। मोहित के बड़े पापा पूर्व मंत्री रामप्रताप कासनियां ने कहा था कि वह उन्हें कलेक्टर देखना चाहते हैं। ऐसे में अब 61वीं रैंक प्राप्त कर बड़े पापा का सपना पूरा किया। मोहित की शुरुआती पढ़ाई पीलीबंगा और सीकर से पूरी हुई। 2016-17 में एमएनआईटी जयपुर में एडमिशन मिला। मोहित कासनिया के चयन में पूर्व मंत्री रामप्रताप कासनिया, पिता रामकुमार कासनिया, मां सरोज, बहन हीना, बहनोई महावीर थालौड़, मामा नरेंद्र, सुरेंद्र घनघस, मामा ओम पूनियां, मामा रिछपाल पूनियां अध्यापक ने आगे बढ़ने में साथ दिया।
संगरिया| वार्ड 32 के 29 वर्षीय परीक्षित सिहाग आईएएस बन गए हैं। सफलता प्रथम प्रयास में प्राप्त की है। उनकी 529 रैंक आई है। राजीव सिहाग के बेटे परीक्षित श्रीगंगानगर निवासी सेवानिवृत्त आईपीएस दलीप जाखड़ के भांजे हैं। परीक्षित वर्तमान में आरपीएस हैं और जयपुर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। परीक्षित ने आरएएस में प्रथम प्रयास में सफल होते हुए 95वीं रैंक हासिल की थी। परीक्षित ने प्रशासनिक सेवाओं तैयारी कर रहे युवाओं को संदेश देते हुए कहा है कि सच्चे मन से तैयारी करें, सफलता निश्चित तौर पर मिलती है। परीक्षित के दादा प्रो. राकेश कुमार ग्रामोत्थान विद्या पीठ बीएड कॉलेज में प्रिंसीपल व डायरेक्टर रहे हैं। इनके पिता राजीव सिहाग मानव मंगल शिक्षण संस्थान के चेयरमैन हैं। पपरिक्षित बीई (इलेक्ट्रोनिक और कम्युनिकेशन) में नागपुर से ग्रेजुएट हैं। दसवीं की पढ़ाई संगरिया से की और 12वी झुंझुनूं एकेडमी में क्लियर की। 2014 के बाद उन्होंने पर फोकस रखा और इस मुकाम तक पहुंचे।
