Aapka Rajasthan

Hanumangarh में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान नशे के सौदागरों से डेढ़ करोड़ की हेरोइन की जब्त

 
Hanumangarh में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान नशे के सौदागरों से डेढ़ करोड़ की हेरोइन की जब्त

हनुमानगढ़  न्यूज़ डेस्क, हनुमानगढ़ हेरोइन (चिट्टे) की जिले में बढ़ती खपत ने नशे के सौदागरों का ध्यान खींच लिया है। ऐसे में मोटा मुनाफा कूटने के लिए हनुमानगढ़ के युवाओं की नसों में सफेद जहर घोलने का खेल खेला जा रहा है। यह खेल कितना बड़ा है, इसकी बानगी मंगलवार को देखने को मिली। हनुमानगढ़ जंक्शन थाना पुलिस ने जिला विशेष टीम हनुमानगढ़ के सहयोग से जिले के इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए एक किलो 430 ग्राम हेरोइन जब्त कर एक जने को किया गिरफ्तार। जब्त हेरोइन की बाजार कीमत डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक आंकी जा रही है।

Hanumangarh में अब गांवों और ढाणियों में लोगों को बैंकिंग सेवाएं देगी मोबाइल एटीएम वैन

प्रारंभिक सूचना के अनुसार जंक्शन पुलिस ने रावतसर निवासी ओमप्रकाश बावरी के कब्जे से उपरोक्त हेरोइन जब्त की है। आरोपी की बाइक भी पुलिस ने जब्त कर ली है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर इसकी जांच रावतसर थाना प्रभारी को सौंपी गई है। खास बात यह है कि आरोपी ने पुलिस को बताया कि जब्त हेरोइन की सप्लाई पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन से आई थी। अब पुलिस इस पड़ताल में जुटी है कि अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर इलाके में किस क्षेत्र में ड्रोन से सप्लाई आई, कुल कितनी मात्रा थी तथा शुरुआत में उसकी डिलीवरी किसने ली। पुलिस इस मामले की कड़ी से कड़ी जोडकऱ हेरोइन तस्करी के नेटवर्क तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। जिले में अब तक दिल्ली की नाईजीरियन गैंग से ही हेरोइन की सप्लाई लेकर आने के मामले सामने आते रहे हैं। यह पहला प्रकरण है जिसमें पाकिस्तान से ड्रोन से आई हेरोइन की खपत हनुमानगढ़ जिले में करने को भेजी गई। इस प्रकरण को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे तथा प्रकरण की अब तक की जांच आदि के संबंध में जानकारी देंगे।

Hanumangarh वैश्य समाज की एकता आज के समय की जरूरत