Aapka Rajasthan

Hanumangarh शराब के नशे में धुत पति-पुत्र ने महिला को लात-घूंसों से पीटा, हालत गंभीर, केस दर्ज

 
Hanumangarh शराब के नशे में धुत पति-पुत्र ने महिला को लात-घूंसों से पीटा, हालत गंभीर, केस दर्ज 

हनुमानगढ़ न्यूज़ डेस्क, हनुमानगढ़ में एक युवक ने पिता के साथ मिलकर मां की पिटाई कर दी. देर शाम जब छोटा भाई घर आया तो बड़े भाई ने उस पर डंडे से हमला कर दिया। हमले में उनके सिर पर चोट लगी और खून बहने लगा। पीड़िता के छोटे भाई ने अपने बड़े भाई और पिता के खिलाफ पल्लू थाने में मामला दर्ज कराया है. मामला रावतसर तहसील के उदाससर छोटा गांव का है.हेड कांस्टेबल बंशीलाल ने बताया कि उदासर छोटा गांव निवासी हनुमान (21) पुत्र मनफूल नायक अपनी मां रोशनी देवी (50) के साथ पल्लू थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई. उसने बताया कि वह अपने खेत में धानी बनाकर परिवार के साथ रहता है। सोमवार दोपहर करीब 12 बजे वह किसी काम से जैतपुर गया था। इस दौरान घर में उनकी मां रोशनी, पिता मनफूल और बड़े भाई शंकर लाल मौजूद थे। जैतपुर जाने के बाद उसके पिता मनफूल और बड़े भाई शंकर लाल ने शराब पी और उसकी मां को लात-घूंसे और लाठियों से पीटा। मारपीट में उसकी मां बुरी तरह घायल हो गई।

Hanumangarh पाकिस्तान से मंगवाई गयी डेढ़ करोड़ की स्मैक के साथ तस्कर को पुलिस ने दबोचा

हनुमान ने बताया कि शाम करीब पांच बजे जब वह अपने घर आए तो उनकी मां बुरी तरह घायल हो गईं. उसकी मां ने उसे आपबीती सुनाई। इसके बाद उसकी मां ने कहा कि अगर वह डॉक्टर के पास गांव जा रही है तो उसे जानवरों को पानी देना चाहिए. इसके बाद उसकी मां गांव की तरफ जाने लगी तो रास्ते में घात लगाकर बैठे उसके भाई शंकरलाल ने उसकी मां पर डंडे से हमला कर दिया. इससे उसकी मां गिर गई और वह जोर-जोर से रोने लगी। जब वह अपनी मां को बचाने दौड़ा तो उसके भाई ने भी उस पर डंडे से हमला कर दिया। लाठी के वार से उसके सिर से खून बहने लगा। हनुमान नायक ने बताया कि उनके पिता मनफूल और भाई शंकरलाल शराबी और बदमाश हैं, जो आए दिन उनसे लड़ते-झगड़ते रहते हैं।

Hanumangarh फुटबॉल की स्टेट चैंपियनशिप के लिए टीम तैयार, 16 खिलाड़ियों का होगा चयन