Hanumangarh में फर्म के गोदाम से 400 क्विंटल ग्वार चोरी, मामला दर्ज

हनुमानगढ़ न्यूज़ डेस्क, हनुमानगढ़ जिले के रावतसर की धानमंडी स्थित एक फर्म के गोदाम से ग्वार चोरी का मामला सामने आया है। चोर गोदाम से करीब 10 दिनों से थोड़े-थोड़े कर 700 कट्टे ग्वार चोरी कर ले गए। इस संबंध में रावतसर पुलिस थाने में अज्ञात जने के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। जानकारी के अनुसार कमलेश कुमार (40) पुत्र गिरधारी लाल अग्रवाल निवासी गांव भोमपुरा पीएस हनुमानगढ़ टाउन ने बताया कि रावतसर की धानमंडी में श्री गिरधारी लाल विनोद कुमार के नाम से फर्म संचालित है, जिसका प्रोपराइटर अमन सिंगला है। उक्त फर्म से करीब 10 दिनों से कोई अज्ञात चोर ग्वार चोरी कर रहा है।
अब तक अज्ञात व्यक्ति ग्वार से भरे करीब 700 कट्टे करीब 400 क्विंटल चोरी कर ले गया। उक्त अज्ञात व्यक्ति का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। अज्ञात व्यक्ति ने 16-17 नवंबर की मध्य रात्रि को गोदाम से ग्वार चोरी किया। पुलिस अज्ञात जने के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है। प्रकरण की जांच एएसआई सत्यनारायण कर रहे हैं।
जीप की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
रॉन्ग साइड आ रही तेज रफ्तार जीप की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। युवक के पिता ने जीप ड्राइवर के खिलाफ नोहर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। हादसा नोहर थाना क्षेत्र के असरजाना के नजदीक पेट्रोल पंप के पास सोमवार रात को हुआ। पुलिस के अनुसार कालूराम (50) पुत्र ठाकरुराम रेगर निवासी वार्ड 8, गांव गन्धेली पीएस रावतसर ने लिखित रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसका लड़का रणजीत सोमवार की रात करीब 8 बजे ग्राम असरजाना के नजदीक पेट्रोल पम्प के पास अपनी मोटर साइकिल नम्बर आरजे 49 एसएच 1907 लेकर खड़ा था। उसी समय नोहर की तरफ से रॉन्ग साइड आ रही जीप नम्बर आरजे 31 यूए 9979 के ड्राइवर ने लापरवाही से ड्राइविंग करते हुए उसके लड़के के टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही रणजीत नीचे गिर गया। गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने जीप चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच हैड कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश के सुपुर्द की। साथ ही पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।