Aapka Rajasthan

Dungarpur में चोरों ने रेडिमेड गारमेंट की दुकान को बनाया निशाना, छेद कर दुकान के अंदर घुसे , 3 लाख रुपए के कपड़े और दूसरा सामान चोरी कर फरार

 
Dungarpur में चोरों ने रेडिमेड गारमेंट की दुकान को बनाया निशाना, छेद कर दुकान के अंदर घुसे , 3 लाख रुपए के कपड़े और दूसरा सामान चोरी कर फरार

डूंगरपुर न्यूज़ डेस्क,बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के ओड़ा बड़ा गांव में एक रेडीमेड गारमेंट की दुकान में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोर पीछे की दीवार में छेद कर दुकान के अंदर घुसे और तीन लाख रुपये मूल्य के कपड़े व अन्य सामान चुरा कर फरार हो गये. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के कल्पेश पुत्र नत्थूलाल पटेल निवासी ओड़ा बाड़ा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। कल्पेश ने बताया कि 6 महीने पहले 8 दिसंबर 2022 को उन्होंने ओडा बाड़ा में हनिया पुलिया के पास रेडीमेड गारमेंट्स की 2 दुकानें खोली थीं. दोनों दुकानें एक दूसरे से सटी हुई हैं। गुरुवार की रात दुकान बंद कर वह और उसका भाई भावेश पटेल दोनों घर चले गए। सुबह होते ही पिता नत्थूलाल पटेल घर के पीछे खेतों में चले गए। इस दौरान पिता को दुकान की दीवार में बड़ा सा छेद नजर आया। पिता ने यह बात अपने पुत्रों को बताई। जिस पर कल्पेश और भावेश दोनों दुकान पहुंचे। दुकान के पिछले हिस्से की दीवार में करीब 1 फीट बड़ा गोल छेद था। जिसका मलबा भी वहीं गिरा। इसी छेद से चोर दुकान में घुसे।

कल्पेश ने बताया कि 9 दिन पहले उन्होंने अहमदाबाद से एक लाख रुपए में नए कपड़े खरीदे थे, वहीं पुराना स्टॉक भी पड़ा हुआ था। चोरों ने दुकान से सभी जींस, टी-शर्ट, सैंडो वेस्ट, लोअर, 250 से अधिक बेल्ट, बॉडी स्प्रे, चप्पल सहित दुकान से करीब तीन लाख रुपये से अधिक का सामान चोरी कर लिया. घटना की जानकारी होने पर गांव के लोग जुट गए। सूचना पर बिछीवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।