Aapka Rajasthan

Dungarpur में चोरों ने निर्माणाधीन मकान से सवा लाख रुपये के बिजली तार किये पार

 
Dungarpur में चोरों ने निर्माणाधीन मकान से सवा लाख रुपये के बिजली तार किये पार
डूंगरपुर न्यूज़ डेस्क, डूंगरपुर शहर के बाइपास रोड पर एक निर्माणाधीन मकान से अज्ञात बदमाशों ने सवा लाख रुपये की केबल चोरी कर ली। घटना चेंबर ऑफ कॉमर्स के जिला महासचिव के निर्माणाधीन मकान में हुई. घटना के बाद लोगों में गुस्सा है. जिले के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन चेंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव प्रभुलाल पटेल के मकान का काम कोतवाली थाना क्षेत्र में साबला बायपास रोड पर चल रहा है. शनिवार की रात अज्ञात बदमाश घर का ताला तोड़कर अंदर घुस गये। घर में रखे तांबे के तार और दीवारों में की गई वायरिंग खोलकर ले गए। घटना का खुलासा रविवार को दिन में हुआ. जब मजदूर मकान पर काम करने पहुंचे तो बिजली के तार टूटे देख उनके होश उड़ गए। कार्यकर्ताओं ने इसकी सूचना महासचिव प्रभुलाल के बेटे को दी। इस पर वे मौके पर पहुंचे।

घर में फिटिंग के लिए रखे गए बिजली के तार और दीवारों में लगाई गई पूरी केबल गायब थी। इस पर कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। पीड़ित ने मामले की लिखित शिकायत कोतवाली पुलिस से भी की है। पिछले दिनों चेंबर ऑफ कॉमर्स के कोषाध्यक्ष राजेश डेंडू के न्यू कॉलोनी स्थित निर्माणाधीन मकान से अज्ञात बदमाशों ने एक लाख रुपये की अंडरग्राउंड केबल चोरी कर ली थी. शहर में लगातार बढ़ रही चोरियों पर पुलिस की चुप्पी से आम लोगों में भय का माहौल है.

चड्डी बनियान गैंग के 2 सदस्य गिरफ्तार

पुलिस ने चड्डी बनियान गैंग के 2 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। ये गैंग चड्डी और बनियान पहनकर वारदातों को अंजाम देता है। धंबोला थाना पुलिस ने चड्डी बनियान गैंग के 2 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। ये गैंग चड्डी और बनियान पहनकर वारदातों को अंजाम देता है। आरोपियों ने धंबोला थाना क्षेत्र की 4 वारदातों सहित 5 वारदातें कबूल कर ली हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की गई 9 किलो चांदी सहित टवेरा गाड़ी को जब्त कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ गुजरात में भी चोरी, लूटपाट और मारपीट जैसे कई केस दर्ज हैं। पुलिस मामले में फरार चल रहे उनके साथियों की तलाश कर रही है।