Aapka Rajasthan

Dungarpur टोंकवासा में चोरों ने 03 सूने मकानों पर बोला धावा, FIR दर्ज

 
Dungarpur टोंकवासा में चोरों ने 03 सूने मकानों पर बोला धावा, FIR दर्ज 

डूंगरपुर न्यूज़ डेस्क, आसपुर उपखण्ड मुख्यालय आसपुर से मात्र तीन किमी की दूरी पर स्थित पाडाफला टोंकवासा में रविवार रात्रि को चोरों ने तीन सूने घरों को निशाना बनाकर लाखों की नगदी व जेवरात पर हाथ साफ कर लिए। जानकारी के अनुसार चोरों ने प्रकाश पुत्र देवू मीणा के सूने मकान के दरवाजे का नकूचा तोड़कर अंदर रखी सभी आलमारी एवं पेटी आदि तोड़कर उसमें रखा लगभग 4 तोले सोने का नेकलेस, अंगूठी एवं लगभग 2.5 किलो चांदी के कडले, कंदौरा, घूघरी वाली पायजेब, हांली, तागली, ब्रेसलेट, हाथों की बंगडी, डंक आदि जेवरात एवं 80 हजार रुपए नगदी पार कर ली। प्रकाश रोजगार के लिए अहमदाबाद में है। सोमवार सुबह उसकी भतीजी आशा ने प्रकाश की पत्नी कला को फोन पर घटना की सूचना दी। इस पर गांव आकर चोरी में गए माल सामान की जानकारी दी। कला ने बताया कि पति-पत्नी दोनों ने वहां मजदूरी कर छोटी छोटी बचत के जरिए जेवरात बनवाए थे वहीं बरसात में घर की छतें टपकती है उसकी मरम्मत के लिए कुछ तो बचत और कुछ राशि अपने मिलने वालों से हाथ उधार लेकर 80 हजार रुपए जमा किए एवं एक माह पूर्व गांव आकर घर पर रख कर गए थे। बारिश के पहले घर आकर उस राशि से मरम्मत करने की योजना थी। पर, उससे पहले ही चोर जीवन भर की कमाई उड़ा ले गए।

यहां भी हुई वारदात

इसी तरह से चोरों ने अहमदाबाद में सेवारत गौतम पुत्र रुपा के सूने घर से लगभग साढे चार तोला सोने के पेंडल, कानों की झुमकी, 350 ग्राम चांदी के जेवरात एवं 72 हजार की नगदी उड़ा ले गए। वहीं रुपी पत्नी गांगजी मीणा के घर का ताला तोड़कर चोर 250 ग्राम चांदी के जेवरात व 10 हजार की नगदी पर हाथ साफ कर गए। गांगजी अहमदाबाद में काम पर हैं वहीं उसकी पत्नी रुपी रात को अपने खेतों पर थ्रेसर से गेहूं निकालने गई थी। सुबह घर का खुला दरवाजा और अंदर बिखरा सामान देख कर माजरा समझ में आ गया। इसे लेकर संबंधितों ने आसपुर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मौका मुआयना किया। गहन अनुसंधान जारी है। गौरतलब है कि आसपुर क्षेत्र में अब तक हुई चोरी की वारदातों का खुलासा नहीं होने से चोरों के हौंसले बुलंद हैं। वहीं अब तक घटनाओं में तरीका-ए-वारदात की समानता से इसमें किसी एक ही शातिर गैंग का हाथ होने का कयास लगाया जा रहा है, जो अब तक पुलिस की पहुंच से दूर है।