Aapka Rajasthan

Dungarpur के 30 फीट गहरे कुएं में मगरमच्छ दिखाई देने के बाद मचा हड़कंप, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

 
Dungarpur के 30 फीट गहरे कुएं में मगरमच्छ दिखाई देने के बाद मचा हड़कंप, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

डूंगरपुर न्यूज़ डेस्क,आंतरिक वन परिक्षेत्र के समोता के ओड़ा गांव में 30 फीट गहरे कुएं में मगरमच्छ के दिखने से हड़कंप मच गया. किसान कुएं पर लगी पानी की मोटर को चालू करने गया था, इसी दौरान उसे कुएं में मगरमच्छ दिखा। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कुएं को खाली करवाकर मगरमच्छ को रेस्क्यू किया. इसके बाद मगरमच्छ को बांध में सुरक्षित छोड़ दिया गया।

आंतरिक वन क्षेत्र के पुनाली नाका अंतर्गत समोता के ओड़ा कोलखड़ा में एक मगरमच्छ देखा गया. भूरेलाल के पुत्र सोमा के खेत के पास स्थित कुएं में मगरमच्छ गिर गया था। भूरेलाला खेतों में पानी लगाने के लिए मोटर चालू करने गए थे। वहीं कुएं में मगरमच्छ को देखकर वह डर गया। मगरमच्छ को देखने के लिए गांव के लोग जमा हो गए। सूचना पर डीएफओ सुगनाराम जाट की ओर से टीम भेजी गई। वनकर्मी चंद्रवीर सिंह चौहान, हर्षवर्धन सिंह, हरिओम सिंह, नत्थूलाल समोता के ओड़ा पहुंचे। कुएं में करीब 6 फीट तक पानी भरा हुआ था। पानी में मगरमच्छ की ताकत ज्यादा होने की वजह से रेस्क्यू में दिक्कत होने पर कुएं को खाली करा लिया गया. करीब 3 घंटे तक कुएं से पानी निकाला गया। इसके बाद वनकर्मियों ने लकड़ी के रस्सों की मदद से मगरमच्छ को रेस्क्यू किया. वन विभाग की टीम मगरमच्छ को लेकर लक्ष्मणसागर बांध पहुंची, जहां मगरमच्छ को सुरक्षित पानी में छोड़ दिया गया. इसके बाद वनकर्मियों ने भी राहत की सांस ली।