Aapka Rajasthan

Dungarpur में वागड़ मेवाड़ प्रजापति समाज का सम्मान समारोह 31 दिसंबर को होगा

 
Dungarpur में वागड़ मेवाड़ प्रजापति समाज का सम्मान समारोह 31 दिसंबर को होगा 

डूंगरपुर न्यूज़ डेस्क, डूंगरपुर वागड़ मेवाड़ प्रजापति समाज की बैठक मंगलवार को अमृतिया के श्रीयादे मंदिर परिसर में हुई। जिसमें 31 दिसंबर को प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता संस्थान अध्यक्ष डूंगर लाल प्रजापति सारड़ा ने की। मुख्य अतिथि प्रभुलाल प्रजापति थे। बैठक में समारोह की तैयारियों पर चर्चा के लिए समितियों का गठन किया गया। बैठक में 25 दिसंबर को छात्रों की मेधा सूची प्रकाशित करने का निर्णय लिया गया. मौके पर निमंत्रण पत्र भी सौंपे गए। सभी चौखला अध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र के प्रतिभावान बच्चों को जानकारी देने की जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में सेवानिवृत्त वेलजी भबराना, डायालाल चौरासी, भगवान लाल झांखरी व भगवान रामगढ का सम्मान किया गया।

31 दिसंबर को होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह के लिए डूंगरलाल पीपलादा को मुख्य प्रभारी बनाया गया। जबकि संयोजक शंकरलाल दिवड़ा, प्रभारी वागड़ चौखला अध्यक्ष भगवानलाल झांखरी व कोषाध्यक्ष नाथूलाल को बनाया गया। इस दौरान मोदीलाल सेम्बारा, देवीलाल सीमलवाड़ा, नाथूलाल दल, जीवाजी सिंगपुर, दयालाल, राजेश चौरासी, भगवान रामगढ, अमरजी, नारायण लाल, कालूलाल, कुबेर चंद सबली, शंकर सगतड़ा, भगवान अमृतिया, शंकर पीठ, भगवती लाल, हीरालाल, महेंद्र ,शिव लाल, भीखा भाई मोहनलाल तितारडी सहित समाजजन उपस्थित थे।