स्कूटी नहीं मिलने पर छात्राओं का हंगामा, कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन के बाद सरकार से जवाब की मांग

डूंगरपुर जिले में काली बाई भील एवं देवनारायण स्कूटी योजना में सत्र 2022-23 की एक हजार मेधावी छात्राओं को अभी भी स्कूटी का इंतजार है। स्कूटी नहीं मिलने से परेशान छात्राओं ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट के बाहर धरना दिया। छात्राओं ने सीएम के नाम कलेक्टर को ज्ञापन देकर 15 दिन में स्कूटी वितरित करने की मांग की है। साथ ही 15 दिन में स्कूटी नहीं मिलने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। राज्य सरकार की कालीबाई भील एवं देवनारायण स्कूटी योजना में सत्र 2022-23 में चयनित मेधावी छात्राएं गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंची।
Also Read - also_read_aapkarajasthan
इस दौरान स्कूटी नहीं मिलने से परेशान छात्राओं ने कलेक्ट्रेट के बाहर धरना दिया। इस मौके पर छात्राओं ने बताया कि सत्र 2022-23 में कालीबाई भील एवं देवनारायण स्कूटी योजना में एक हजार 168 छात्राओं का चयन हुआ था। जिसमें से 168 छात्राओं को स्कूटी वितरित की जा चुकी है। वहीं शेष एक हजार छात्राओं को आज तक स्कूटी वितरित नहीं की गई है, जबकि सत्र 2023-24 की छात्राओं को स्कूटी वितरित की जा रही है।
छात्राओं ने बताया कि वर्ष 2024 में उनके नाम से स्कूटी का रजिस्ट्रेशन भी हो चुका है। टीवीएस कंपनी के डीलर के गोदाम में स्कूटी पड़ी-पड़ी खराब हो रही है, लेकिन सरकार ने अभी तक उन स्कूटियों का वितरण नहीं किया है। मेधावी छात्राओं ने सीएम के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर 15 दिन के भीतर स्कूटी वितरित करने की मांग की है। साथ ही स्कूटी वितरित नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।