Aapka Rajasthan

राजस्थान में घरेलू झगड़े ने ली बहन की जान! बीच-बचाव में सिर पर डंडा लगने से हुई मौत, आरोपी भाई गिरफ्तार

 
राजस्थान में घरेलू झगड़े ने ली बहन की जान! बीच-बचाव में सिर पर डंडा लगने से हुई मौत, आरोपी भाई गिरफ्तार

डूंगरपुर जिले के धंबोला थाना पुलिस ने बहन की हत्या के आरोपी भाई को आज गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी भाई फरार हो गया। झगड़े के दौरान जब बहन ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उसके सिर पर डंडे से वार कर दिया और उसकी मौत हो गई। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

डूंगरपुर जिले के धंबोला थाना प्रभारी रिजवान खान ने बताया कि लिखतिया पंचकुंडी निवासी कांतिलाल डामोर ने 19 मई को रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट में बताया कि उसके ससुराल मेवाड़ा में शादी थी, जिसके चलते वह अपनी पत्नी शारदा के साथ मेवाड़ा गया हुआ था। इस दौरान उसके जीजा प्रकाश रोत का गांव के ही कुछ लड़कों से डांस को लेकर झगड़ा हो गया।

सिर में गंभीर चोट लगने से शारदा की मौत हो गई

झगड़े के दौरान शारदा बीच-बचाव करने गई थी। इस दौरान उसका भाई प्रकाश एक युवक पर डंडे से वार कर रहा था, शारदा बीच में आ गई और डंडा उसके सिर पर लग गया, सिर में गंभीर चोट लगने से शारदा की मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया था लेकिन आरोपी भाई फरार था। पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए फरार आरोपी भाई प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।