Aapka Rajasthan

Dungarpur चाडोली से उदयपुर तक रोडवेज बस सेवा शुरू, यात्रियों को रहात

 
Dungarpur चाडोली से उदयपुर तक रोडवेज बस सेवा शुरू, यात्रियों को रहात 

डूंगरपुर न्यूज़ डेस्क , डूंगरपुर के सागवाड़ा विधायक शंकर डेचा के प्रयास एक बार फिर रंग लाए हैं। विधायक डेचा के प्रयासों से 8 साल से बंद पड़ी चाडोली से उदयपुर तक रोडवेज बस सेवा को फिर से शुरू किया गया है। विधायक शंकर डेचा ने ओबरी गांव से बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान विधायक ने यात्रियों के साथ बैठकर सफर भी किया।

विधायक डेचा के प्रयासों से 8 साल से बंद पड़ी चाडोली से उदयपुर तक रोडवेज बस सेवा को फिर से शुरू किया गया है। - Dainik Bhaskar

सागवाड़ा विधायक शंकर डेचा ने बताया कि पहले चाडोली से पारडा मेहता, ओबरी, आंतरी, डूंगरपुर से उदयपुर तक रोडवेज की बस चलती थी, लेकिन ये बस सेवा 8 साल से बंद पड़ी थी। क्षेत्र के लोगों ने बस सेवा शुरू करने की मांग की थी। लोगों की मांग को देखते हुए रोडवेज के उच्च अधिकारियों से बात करके इस बस सेवा को फिर से शुरू किया गया है। विधायक शंकर डेचा ने ओबरी गांव से बस को हरी झंडी दिखाकर बस सेवा शुरुआत की है। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। साथ ही विधायक ने यात्रियों के साथ बस में यात्रा भी की। विधायक ने ओबरी से बरबोदनिया तक यात्रियों के साथ बैठकर बस का सफर किया। विधायक ने बंद पड़ी बस सेवा को दोबारा शुरू कराने पर जनता ने उनका आभार जताया है। वहीं कई गांवों के लोगों को आने जाने की समस्या से राहत मिलेगी।