Aapka Rajasthan

राजस्थान में एक पति बना हैवान, पत्नी को दी दर्दनाक मौत, लोगों की कांप उठी रूह

 
राजस्थान में एक पति बना हैवान, पत्नी को दी दर्दनाक मौत, लोगों की कांप उठी रूह 

डूंगरपुर न्यूज़ डेस्क, डूंगरपुर जिले के गामड़ी अहाड़ा गांव में एक विवाहिता की बाथरूम में पैर फिसलने से सिर पर चोट से मौत के मामले में नया मोड़ सामने आया है। मृतका के पति ने ही हत्या के बाद झूठी कहानी रची थी। इसका खुलासा पुलिस ने आरोपी पति की गिरफ्तारी के साथ किया हैं। थानाधिकारी गोपालनाथ ने बताया कि वासीम महाराष्ट्र निवासी बीरबल पुत्र राजू आड़े ने 15 मई 2024 को रामसागड़ा थाने में रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया था कि उसकी की पोती लक्ष्मी लबाना का विवाह गामड़ी अहाड़ा किया था। लक्ष्मी की 14 मई 2024 को खेत में बने मकान के बाथरूम में गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन के दौरान विवाहिता की हत्या होना पाया। पुलिस ने शक ने आधार पर मृतका के पति हरीश पुत्र भोगीलाल लबाना को डिटने किया और उससे पूछताछ शुरू की, तो हरीश ने पत्नी की हत्या करना स्वीकारा। इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।

विवाद के बाद कर दी थी हत्या

थानाधिकारी ने बताया कि मृतका की मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया था। रिपोर्ट में मृतका के फिसलने से सिर पर चोट नहीं होना पाया गया। किसी भारी वस्तु से सिर पर वार करने से मौत होना पाया गया। इस पर पुलिस को पति हरीश की भूमिका संदिग्ध लगी तो उसे डिटेन कर पूछताछ शुरू की। पूछताछ में सामने आया कि हत्या के दो दिन पहले लक्ष्मी बिना बताए घर से चली गई थी।  इस पर परिजनों ने उसकी काफी तलाश की और उससे गुजरात से वापस लेकर घर आए। इस बात को लेकर 14 मई को पति व पत्नी के बीच विवाद हो गया। इस पर आरोपी हरीश ने आवेश में आकर पत्नी के सिर पर हथौडे से वार कर दिया। इससे लक्ष्मी की मौके पर मौत हो गई। मामले को रफा-दफा करने के लिए पत्नी के बाथरूम में गिरने मौत की कहानी बनाई।