Aapka Rajasthan

Dungarpur जिले में अधजले शव मिलने से इलाके में सनसनी, हत्या या हादसा कारण ढूंढने में लगी पुलिस टीम ?

 
Dungarpur जिले में अधजले शव मिलने से इलाके में सनसनी, हत्या या हादसा कारण ढूंढने में लगी पुलिस टीम ?

डूंगरपुर न्यूज डेस्क - डूंगरपुर के वरदा थाना क्षेत्र के नोकना गांव में एक व्यक्ति का अधजला शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। खेत में काम कर रहे लोगों ने शव देखा और पुलिस को सूचना दी। एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। मृतक की पहचान ओबरी थाना क्षेत्र के नवापादर निवासी सोमा (55) पुत्र नाथू रोत के रूप में हुई है।

जलने से उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही वरदा थाने से एएसआई भंवर सिंह व अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए उदयपुर से एफएसएल टीम बुलाई गई। टीम में गिरिराज प्रसाद पाठक व गौरव दत्त शामिल थे। साथ ही सागवाड़ा डिप्टी रूप सिंह व सीआई मदन खटीक भी मौके पर पहुंचे।

एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। शव को सागवाड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। एसएचओ सुनील चावला के अनुसार देर शाम तक परिजनों ने कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है। इस कारण पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी। परिजनों द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।