Aapka Rajasthan

REET Exam में उतरवाया गया ब्राह्मण अभ्यर्थी का जनेऊ तो भड़क गए लोग, स्टूडेंट्स ने की सख्त कार्यवाही की मांग

 
REET Exam में उतरवाया गया ब्राह्मण अभ्यर्थी का जनेऊ तो भड़क गए लोग, स्टूडेंट्स ने की सख्त कार्यवाही की मांग 

डूंगरपुर न्यूज़ डेस्क - राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) की ओर से राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2024 के तहत लेवल-2 की परीक्षा 28 फरवरी यानी आज तीसरी पारी में आयोजित की जा रही है। जिसमें शुक्रवार को करीब 5 लाख 41 हजार 598 अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं। साल भर मेहनत करने वाले और इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए आज का दिन काफी चुनौतीपूर्ण है। तीन घंटे के पेपर में उन्हें साल भर की मेहनत का फल मिलेगा, जिसे पाने के लिए अभ्यर्थी समय पर अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे। वहीं, डूंगरपुर जिले के पुनाली परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों की चेकिंग के दौरान हंगामा देखने को मिला। दरअसल, यहां पुनाली परीक्षा केंद्र पर एक ब्राह्मण अभ्यर्थी का जनेऊ सुरक्षाकर्मियों ने उतार दिया।

अपील की लेकिन सब बेकार
इस दौरान ब्राह्मण अभ्यर्थी ने सुरक्षाकर्मियों से जनेऊ न उतारने की गुहार लगाई, लेकिन किसी ने उसकी एक नहीं सुनी। लेकिन परीक्षा में बैठने की मजबूरी के चलते छात्र को जनेऊ उतारना पड़ा और तब जाकर उसे परीक्षा में बैठने दिया गया।

ब्राह्मण समाज में फैला आक्रोश
इस घटना के बाद ब्राह्मण समाज में आक्रोश है। उन्होंने इसका विरोध करते हुए जांच टीम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में विप्र फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष ललित उपाध्याय, महासचिव प्रशांत चौबीसा ने बताया कि जनेऊ ब्राह्मण समाज की परंपरा है। इसका नकल से कोई लेना-देना नहीं है। सरकार ने भी जनेऊ उतारने के कोई आदेश नहीं दिए हैं। इसके बावजूद ब्राह्मण छात्रों से जनेऊ उतरवा दिया गया। यह पूरी तरह गलत है।

पूरी जांच के बाद ही अभ्यर्थियों को मिल रहा प्रवेश
आपको बता दें कि इस बार आरबीएसई रीट परीक्षा को लेकर काफी सतर्क रहा है। उन्होंने जांच कर्मियों से लेकर परीक्षा में ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों तक हर आदेश को सख्ती से लागू करने को कहा है। जिसके चलते प्रवेश के समय महिला अभ्यर्थियों के दुपट्टे, बालों से क्लच, मंगलसूत्र समेत कई चीजें उतरवा ली गईं। साथ ही देरी से आने वाले विद्यार्थियों को खाली हाथ लौटा दिया गया, जिसके चलते कई केंद्रों पर हंगामा भी हुआ।