Aapka Rajasthan

सालमपुरा को नई पंचायत में शामिल करने का विरोध तेज! ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, लोगों ने बताई अपनी मांगे

 
सालमपुरा को नई पंचायत में शामिल करने का विरोध तेज! ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, लोगों ने बताई अपनी मांगे 

डूंगरपुर के झोथरी पंचायत समिति क्षेत्र के सलामपुरा गांव के ग्रामीणों ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने सलामपुरा गांव को गैंजी पंचायत से हटाकर पंचायत पुनर्गठन के तहत नवसृजित पंचायत वजेपुरा में शामिल करने का विरोध किया। कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर सलामपुरा गांव को गैंजी पंचायत में यथावत रखने की मांग की है। झोथरी पंचायत समिति क्षेत्र के सलामपुरा गांव के ग्रामीण बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। 

जहां ग्रामीणों ने सलामपुरा गांव को गैंजी पंचायत से हटाकर पंचायत पुनर्गठन के तहत नवसृजित पंचायत वजेपुरा में शामिल करने का विरोध किया। ग्रामीणों ने बताया कि उनका राजस्व गांव सलामपुरा ग्राम पंचायत गैंजी में था। जिसे पंचायत पुनर्गठन में नवसृजित पंचायत वजेपुरा में शामिल कर दिया गया है। नवसृजित पंचायत वजेपुरा उनके गांव से 5 किमी दूर है। जबकि गजे पंचायत उनके गांव से महज आधा किमी दूर है। ऐसे में अब सलामपुरा गांव के ग्रामीणों को अपने काम के लिए 5 किमी दूर पंचायत में जाना पड़ेगा। 

जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि सलामपुरा राजस्व गांव को गंजी पंचायत में ही यथावत रखा जाए तथा नवसृजित पंचायत वजेपुरा में शामिल नहीं किया जाए। वहीं ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल ने उपखंड अधिकारी गलियाकोट नेहा जैन व तहसीलदार दिनेश चंद्र डोडियार को ज्ञापन सौंपकर राजवेड़ा गांव को ग्राम पंचायत रातड़िया में ही यथावत रखने की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि राजवेड़ा को रातड़िया पंचायत से अलग नहीं किया जाना चाहिए। इस अवसर पर समाजसेवी भरत बामणिया, लक्ष्मण पारगी, विनोद पारगी, बापूलाल डेंडोर, देवीलाल पारगी, शंकर डेंडोर, कमलाशंकर, कमलेश, नरेंद्र, लक्ष्मण, गोतम, कावजी व राजकुमार मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में मांग की कि पंचायत को यथावत रखा जाए।